
[ad_1]
नई दिल्ली: संजय लीला भंसाली (Sanjay Leela Bhansali) की आलिया भट्ट (Alia Bhatt) स्टारर ‘गंगूबाई काठियावाड़ी’ (Gangubai Kathiawadi) कुछ दिनों पहले ही रिलीज हुई है. इस फिल्म में आलिया भट्ट (Alia Bhatt) के प्रेमी रमणीक लाल का किरदार निभाने वाले शांतनु माहेश्वरी (Shantanu Maheshwari) की खूब तारीफ हो रही है. उन्होंने फिल्म में शानदार एक्टिंग कर लोगों का ध्यान आकर्षित किया है. शांतनु माहेश्वरी आज अपना 31वां जन्मदिन (Shantanu Maheshwari Birthday) मना रहे हैं. इस मौके पर सोशल मीडिया पर उनके फैंस उन्हें लगातार बधाई दे रहे हैं. शांतनु माहेश्वरी टीवी की दुनिया के जाने माने नाम हैं.
पहले भी मिले थे आलिया भट्ट-शांतनु माहेश्वरी
इस फिल्म में भले शांतनु माहेश्वरी ने आलिया भट्ट के साथ काम किया है लेकिन उनकी मुलाकात पहले भी एक रियलिटी शो के दौरान हुई थी. और मजेदार बात यह है कि तब आलिया भट्ट ने शांतनु माहेश्वरी को ‘Hottie’ कहते हुए उनकी तारीफ की थी. संयोगवश सालों बाद शांतनु माहेश्वरी ने आलिया भट्ट के ही साथ ‘गंगूबाई काठियावाड़ी’ में काम किया. दरअसल, दोनों की मुलाकात ‘झलक दिखला जा सीजन 9’ के सेट पर हुई थी. झलक दिखला जा में वो ट्रेंड कोरियोग्राफर थे.
जब आलिया ने कहा था Hottie
शांतनु की परफॉर्मेंस को देख आलिया भट्ट ने कहा था, ‘शांतनु मुझे पता है लोग आपको क्यूट कहते हैं. लेकिन मैं आपको कहना चाहती हूं कि आप हॉट भी हो.’ तब शांतनु को भी अंदाजा नहीं था कि एक दिन वो आलिया भट्ट के साथ स्क्रीन शेयर करेंगे. शांतनु माहेश्वरी ने एक्टिंग में डेब्यू शो ‘दिल दोस्ती डांस’ से किया था. उनके परफॉर्मेंस को गाने में लोगों ने काफी पसंद किया था. उनकी अच्छी खासी फैन फॉलोइंग बढ़ गई थी. शांतनु माहेश्वरी नच बलिये से लेकर खतरों के खिलाड़ी जैसे शोज में भी नजर आ चुके हैं.

शांतनु माहेश्वरी एक्टर के साथ-साथ एक शानदार डांसर भी हैं. (फाइल फोटो)
देखे स्ट्रग्ल भरे दिन भी
शांतनु साथ ही एक शानदार डांसर भी हैं. उन्होंने इंटरनेशनल लेवल पर कई जगहों पर अपनी परफॉर्मेंस दी है. लेकिन टीवी इंडस्ट्री में अपना नाम स्थापित करने से पहले शांतनु माहेश्वरी ने भी स्ट्रगल देखा है. बॉम्बे टाइम्स को दिए एक इंटरव्यू में उन्होंने कहा था कि उनकी मां डांसर बनाना चाहती थी लेकिन उन्हें परिवार का सपोर्ट नहीं मिला. इसके बाद शांतनु और उनके भाई डांसर बन गए. उन्होंने बताया था, ‘तब परिवार की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं थी. मेरी मां घर पर ट्यूशन पढ़ाती थी ताकि वो डांस क्लास की फीस भर सकें.’
जब मां के लिए खरीदी कार
शांतनु माहेश्वरी ने इस इंटरव्यू में शेयर किया था कि जब वो सफल हुए तो उन्होंने अपनी मां को खरीदकर एक कार दी. आज उनकी खुशियों की कोई सीमा नहीं है. शांतनु माहेश्वरी पहले भी कई म्यूजिक वीडियो और शोज का हिस्सा रह चुके हैं.
यूपी विधानसभा चुनाव 2022ब्रेकिंग हिंदी न्यूज़, लाइव न्यूज अपडेट सबसे पहले न्यूज़18 इंडिया पर। आज की ताजा खबरें, विश्लेषण, पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव की खबरें पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी पर |
[ad_2]
Source link