Home Entertainment Shabaash Mithu Teaser OUT: मिताली राज के लुक में दमदार लगीं Taapsee Pannu

Shabaash Mithu Teaser OUT: मिताली राज के लुक में दमदार लगीं Taapsee Pannu

0
Shabaash Mithu Teaser OUT: मिताली राज के लुक में दमदार लगीं Taapsee Pannu

[ad_1]

Shabaash Mithu Teaser OUT: तापसी पन्नू (Taapsee Pannu) की फिल्म ‘शाबाश मिट्ठू’ (Shabaash Mithu) का टीजर रिलीज होते ही छा गया है. टीजर में तापसी इंडियन क्रिकेट टीम की कैप्टान ‘मिताली राज’ (Mithali Raj) के लुक में एक दम धाकड़ लग रही हैं. फिल्म के टीजर को एक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है, जिस पर फैन्स दिल खोलकर प्यार लुटा रहे हैं. वहीं लोग एक्ट्रेस को लुक को देखकर हूबहू मिताली राज बता रहे हैं.

तापसी पन्नू (Taapsee Pannu) अपने इंस्टाग्राम पर ‘शाबाश मिट्ठू’ (Shabaash Mithu) का टीजर शेयर करते हुए कैप्शन में लिखती हैं- ‘इस जेंटलमैन्स स्पोर्ट में, उनसे इतिहास लिखने में कोई जहमत नहीं उठाई बल्कि उसने खुद की कहानी लिख दी!’

बता दें कि फिल्म में तापसी के साथ अभिनेता विजय राज अहम भूमिका में हैं. वायाकॉम 18 स्टूडियोज ने फिल्म को प्रोड्यूस किया है. इसके निर्देशक श्रीजीत मुखर्जी हैं. यह फिल्म कब रिलीज होगी इस बारें में मेकर्स ने अभी तक कोई जानकारी नहीं दी है.


टीजर में धांसू दिखीं तापसी

अब टीजर वीडियो की बात करें तो आप 56 सेकेंड वीडियो में देख सकते हैं कि तापसी मिलाती के लुक में खेल के मैदान एंट्री मारती हैं और क्रिकेट ग्राउंड में बैठी ऑडियंस, तिरंगे झंडे के साथ उनका स्वागत करती हैं. वीडियो के बैकग्राउंड में म्यूजिक और ऑडियंस के तालियों के बीच क्रिकेट कमेंटेटर बड़े ही शानदार तरीके से मिताली राज बनी तापसी को इंट्रोड्यूज करवा रहे हैं. वहीं उनकी उपलब्धियों और उनके द्वारा बनाए गए रिकॉर्ड्स का जिक्र कर रहे हैं. ब्लू जर्सी में तापसी एक धांसू लग रही हैं.
तापसी पन्नी के टीजर वीडियो देखकर कमेंट सेक्शन में हरलीन सेठी, शगुन पन्नू, रकुल प्रीत और ऐसे ही तमाम सेलेब्रिटीज ने अपनी प्रतिक्रिया दे रहे है. वहीं फैन्स उन्हें हूबहू मिताली राज कहकर कमेंट कर रहे हैं. तापसी के पोस्ट पर 14 लाख ज्यादा लोगों ने प्रतिक्रिया दी है.

तापसी की आने वाली फिल्मों की लिस्ट

अब तापसी की अन्य फिल्मों की बात करें तो, शाबाश मिट्ठू के बाद जल्द ही तापसी पन्नू साइकोलॉजिकल थ्रिलर ‘ब्लर’में देखी जाएंगी. इस फिल्म की शूटिंग अब पूरी हो चुकी है. इसके इतर तापसी की आने वाली फिल्में दोबारा, वो लड़की कहां है सहित तमिल फिल्म जन गण मन, एलियन और मिशन इम्पॉस‍िल जैसी फिल्में शामिल हैं. आखिरा बार तापली को लूप लपेटा और रश्म‍ि रॉकेट में देखा गया था.

टैग: Mithali raj, तापसी पन्नू



[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here