Home Entertainment Sapna Choudhary New Haryanvi Song: सपना चौधरी ने दिल्ली की गर्मी और लाहौर के नखरे के साथ ‘लूट लिया हरियाणा’

Sapna Choudhary New Haryanvi Song: सपना चौधरी ने दिल्ली की गर्मी और लाहौर के नखरे के साथ ‘लूट लिया हरियाणा’

0
Sapna Choudhary New Haryanvi Song: सपना चौधरी ने दिल्ली की गर्मी और लाहौर के नखरे के साथ ‘लूट लिया हरियाणा’

[ad_1]

सपना चौधरी (Sapna Choudhary) अब वो नाम हैं, जो सिर्फ हरियाणा में ही नहीं पूरे देश में जाना जाता है. हरियाणा में ‘देसी क्वीन’ के नाम से घर-घर में पहचान बनाने वालीं सपना चौधरी अपने हरियाणवी गानों के साथ जबरदस्त ठुमकों के लिए जानी जाती हैं. सपना चौधरी (Sapna Choudhary New Haryanvi Song) इन दिनों बैक टू बैक नए हरियाणवी गानों में जबरदस्त लटके-झटके मारते दिखाई दे रही हैं. हाल ही में उनका नया हरियाणवी वीडियो सॉन्ग (Haryanvi Song) रिलीज हुआ है, जिसमें वह दिल्ली की गर्मी और लाहौर के नखरे के साथ हरियाणा के लूटती (New Haryanvi Song Loot Liya Haryana) नजर आ रही हैं.

लुक्स और एक्सप्रेशन्स लूटे दिल
सपना चौधरी का नया हरियाणवी सॉन्ग (Sapna Choudhary New Haryanvi Song) ‘लूट लिया हरियाणा’ (Loot Liya Haryana) शुक्रवार (25 फरवरी ) को यूट्यूब पर देसी गीत नाम के चैनल पर रिलीज किया गया है. गाने में सपना दे देसी लटके झटके फैंस के दिलों की धड़कनों के बढ़ा रहे हैं. गाने में अच्छे डांस करने के साथ-साथ सपना चौधरी अपने लुक्स और एक्सप्रेशन्स से लोगों को दीवाना कर रही हैं.

सपना चौधरी ने किया है गाने को डायरेक्ट
सपना चौधरी के नए गाने ‘लूट लिया हरियाणा यूके हरियाणवी, हरजीत दीवाना और अक्की आर्यन ने मिलकर गाया है, जबकि इस गाने के लिरिक्स राजू और मोहित मजारिया ने लिखे हैं. इस गाने को म्यूजिक Mix Loud Studio ने दिए है, जबकि इस गाने के डायरेक्ट खुद सपना चौधरी ने किया है. यहां देखें सपना का ये नया गाना-

गाने के बोल लोगों का आ रहे हैं पसंद
सपना के इस नए गाने को लोगों की प्यार हमेशा की तरह मिल रहा है. गाने के बोल लोगों को पसंद आ रहे हैं. सपना चौधरी का ये लेटेस्ट सॉन्ग रिलीज होने के बाद से यूट्यूब पर ट्रेंड कर रहे है.

टैग: Sapna choudhary, Sapna choudhary dance, Sapna choudhary new video, यूट्यूब

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here