[ad_1]
नई दिल्ली: संजय सूरी नेशनल अवॉर्ड विनिंग एक्टर और प्रोड्यूसर हैं. 6 अप्रैल 1971 को जन्में संजय सूरी असल में कश्मीर घाटी से ताल्लुक रखते हैं. उन्होंने कई फिल्मों में काम किया है और बतौर प्रोड्यूसर भी काम कर चुके हैं. उन्होंने 1999 में ‘प्यार में कभी-कभी’ से बॉलीवुड में डेब्यू किया था. इस फिल्म में उनके साथ रिंकी खन्ना और डिनो मोरया भी हैं. संजय सूरी फिल्मों को लेकर बेहद चुनिंदा रहते हैं. वो काफी सोच समझकर स्क्रिप्ट चुनते हैं.
एक्टर फिराक, पिंजर, दमन, फिलहाल, से सलाम इंडिया, झंकार बीट्स जैसी फिल्मों के लिए जाने जाते हैं. बतौर प्रोड्यूसर भी उन्होंने कई शानदार फिल्में बनाई है. आज 6 अप्रैल को अपना 51वां जन्मदिन मना रहे संजय सूरी की प्रोडयूस की फिल्मों की हम खास लिस्ट लेकर आए हैं. आप भी देखें ये लिस्ट-
आई एम
‘आई एम’ 2010 में आई फिल्म चार कहानियों का संकलन है जिसे ओनीर, राजेश कुमार और संजय सूरी ने प्रोड्यूस किया था. इसमें चार महिलाओं की कहानी है जो बेहद सेंसेटिव मुद्दों से डील कर रही होती है और कहीं ना कहीं इनका कनेक्शन एक ही होता है-डर. हर कहानी में हर किरदार को शानदार तरीके से निभाया गया है. ‘ओमर’ गे राइट्स पर बेस्ड है तो अभिमन्यु बाल उत्पीड़न जैसे मुद्दे पर बात करती है. ‘मेघा’ कश्मीरी पंडित और ‘अफिया’ स्पर्म डोनेशन से डील करती है. इस मूवी को सबटाइटल के साथ 6 भाषाओं में रिलीज किया गया था. इसे हिंदी, इंग्लिश, कन्नड़, मराठी, बंगाली और कश्मीरी भाषा में बनी थी.
माय ब्रदर निखिल
यह मूवी 2005 में रिलीज हुई थी. यह डोमिनिय डिसूजा की जिंदगी पर फिल्म थी जिसका प्लॉट गोवा रे इर्द गिर्द का था. यह फिल्म बेस्ड 1986 और 1994 के आसपास की कहानी दिखाई गई थी जब aids को लेकर जागरुकता में भारत में कमी थी. इसमें निखिल की जिंदगी दिखाई गई है जो एचआईवी से ग्रसित होता है. इसमें निखिल का किरदार संजय सूरी ने निभाया था. वहीं, फिल्म में जूही चावला, पूरब कोहली और दीया मिर्जा भी लीड रोल में थी.
चौरंगा
2016 में ‘चौरंगा’ गोल्डन गेटवे ऑफ इंडिया अवॉर्ड बेस्ट फिल्म की कैटगरी में दिया था. फिल्म में जाति व्यवस्था को दिखाई गई थी. यह फिल्म 14 साल के दलित बच्चे की कहानी थी. इसमें दलित और ब्राह्मण जाति के रिलेशनशिप को दिखाया गया है. इस फिल्म को सराहा गया है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
[ad_2]
Source link