[ad_1]
एसएस राजामौली के डायरेक्शन में बनी ‘आरआरआर’ (SS Rajamouli RRR) कई भाषाओं में पूरी दुनिया में रिलीज हो चुकी है. फिल्म ने पहले ही दिन देश और दुनिया में रिकॉर्ड तोड़ कमाई की है. फिल्म को पहले ही दिन मिले इस रिस्पांस मेकर्स और इसकी कास्ट जरूर बेहद खुश होगी. फिल्म में राम चरण, जूनियर एनटीआर, अजय देवगन और आलिया भट्ट (Alia Bhatt) लीड और अहम रोल में हैं. फिल्म में ऑडियंस को राम चरण और जूनियर एनटीआर की केमेस्ट्री बेहद पसंद आ रही है.
फिल्म क्रिटिक और ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श (Taran Adarsh RRR Review) ने ट्वीट कर ‘आरआरआर’ (RRR Box Office Collection) के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की जानकारी दी है. उन्होंने बताया कि फिल्म ने पहले ही दिन दुनियाभर में 223 करोड़ रुपए का बिजनेस कर लिया है. फिल्म ने भारत में पहले दिन 156 करोड़ रुपए कमाएं हैं. इतना ही नहीं. आरआरआर ने ऑस्ट्रेलिया में कमाई के मामले में बैटमेन को भी पछाड़ दिया है. फिल्म ऑस्ट्रेलिया में 4.03 करोड़ रुपए का बिजनेस किया है.
(फोटो साभारः Twitter @Taranadarsh)
तरण आदर्श ने एक ट्वीट में आरआरआर की अलग-अलग राज्यों में हुई कमाई की जानकारी दी हैं. उन्होंने बताया कि ‘आरआरआर’ (RRR Statewise Box Office Collection) ने पहले ही दिन आंध्र प्रदेश में 75 करोड़ रुपए, निजाम में 27.5 करोड़ रुपए, कर्नाटक में 14.5 करोड़ रुपए, तमिलनाडु में 10 करोड़ रुपए, केरल में 4 करोड़ रुपए और उत्तर भारत में 156 करोड़ रुपए का बिजनेस किया है.
(फोटो साभारः Twitter @Taranadarsh)
‘आरआरआर’ ओवरसीज बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
तरण आदर्श ने आगे बताया कि फिल्म ने अमेरिका (RRR International Box Office Collection) में 42 करोड़ रुपए का बिजनेस किया है. अमेरिका को छोड़कर पूरी दुनिया में फिल्म ने 25 करोड़ रुपए का बिजनेस किया है. कुल मिलाकर ‘आरआरआर’ ने पूरी दुनिया में 223 करोड़ रुपए का बिजनेस कर लिया है. आरआरआर की ओपनिंग डे पर हुई इस कमाई ने एसएस राजामौली की बाहुबली 2 के रिकॉर्ड को भी तोड़ दिया है. आरआरआर अब भारतीय सिनेमा की नंबर वन ओपनर बन गई है.
‘आरआरआर’ से ‘द कश्मीर फाइल्स’ के बिजनेस पर असर
इतना ही नहीं, ‘आरआरआर’ (RRR Impact On The Kashmir Files) ने ‘द कश्मीर फाइल्स’ की कमाई असर डाला है. आरआरआर की वजह से द कश्मीर फाइल्स की स्क्रीन को कम कर दिया गया है. इसकी वजह से फिल्म ने तीसरे हफ्ते के शुक्रवार को 4.50 करोड़ रुपए का बिजनेस किया. ‘द कश्मीर फाइल्स’ ने 211.83 का कलेक्शन किया.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
टैग: आरआरआर मूवी
[ad_2]
Source link