[ad_1]
बाहुबली फेम निर्देशक एसएस राजामौली (SS Rajamouli) की नई फिल्म ‘RRR’ का इंतजार आखिरकार आज खत्म हुआ, क्योंकि शुक्रवार को फिल्म सिनेमाघरों में आ चुकी है. फिल्म रिलीज की खुशी में जूनियर एनटीआर (JR NTR) और राम चरण (Ram charan) के फैंस 25 मार्च को ‘आरआरआर’ दिवस (RRR Day) सेलिब्रेट कर रहे हैं. कोविड की वजह से कई दफा इसकी शूटिंग और रिलीज में देरी हुई लेकिन ‘आरआरआर’ (RRR) को आखिरकार दुनियाभर के दर्शक देख रहे हैं. सुबह से ही फिल्म #rrrmovie और #SS Rajamouli’s RRR is here ट्रेंड कर रहा है. दिलचस्प बात ये है कि जहां एक ओर सभी तेलुगू राज्यों में जूनियर एनटीआर और राम चरण के फैंस उनके कट-आउट की आरती उतारते हुए जश्न मनाते दिख रहे हैं तो वहीं कन्नड़ के लोग RRR को लेकर अपनी निराशा जाहिर कर रहे हैं.
कर्नाटक में ‘RRR’ को Boycott करने की मांग
जी हां, तमाम कन्नड़ फिल्म प्रेमियों ने अपनी निराशा को जाहिर करने के लिए सोशल मीडिया हैंडल का सहारा लिया है. फिल्म के रिलीज से पहले ही #BoycottRRRinKarnataka ट्विटर पर ट्रेंड कर रहा है. एसएस राजामौली की पीरियड ड्रामा आरआरआर को 25 मार्च को तेलुगू, तमिल, कन्नड़, मलयालम और हिंदी सहित पांच भाषाओं में रिलीज किया गया है. बावजूद इसके, कर्नाटक के मूवी लवर्स अपना गुस्सा बयां कर रहे हैं. दरअसल, फिल्म देखने के शौकीन राज्य के लोगों का कहना है कि उनके स्टेट के कुछ ही सिनेमाघरों में RRR के शो लगाए गए हैं.
#BoycottRRRinKarnataka की ये है वजह
#RRRBoycott का हैशटैग तब ट्रेंड करने लगा जब तमाम फैंस ने राम चरण और जूनियर एनटीआर की फिल्म के टिकट बुक करने का सोचा लेकिन उसमें हिंदी और तेलुगू वर्जन में सीटें मिली बजाए कन्नड़ भाषा के. यही वजह है कि वहां पर फिल्म को बायकॉट करने की मांग उठी. हालांकि, ऐसी फिल्म की टीम 23 मार्च को कर्नाटक के मूवी लवर्स के लिए ये ऐलान कर चुकी थी कि वे राज्य में RRR के कन्नड़ वर्जन को ज्यादा से ज्यादा स्क्रीन तक पहुंचाने की कोशिश कर रहे हैं और ये कार्य जोरों पर है. जानकारी के लिए आपको बता दें कि एनटीआर जूनियर ने कन्नड़ सीखने के लिए काफी कोशिश की है और पहली बार अपनी आवाज में इसे डब किया है.
पुष्पा बायकट भी खूब हुआ था ट्रेंड
गौरतलब है कि ऐसा पहली बार नहीं है कि कर्नाटक में रिलीज होने वाली पेन इंडिया फिल्में सिनेमाघरों में कन्नड़ डब फिल्मों के लिए स्क्रीनिंग की अवेलेबिलिटी कराने में फेल हुई है. इससे पहले अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना स्टारर पुष्पा को लेकर भी वहां के लोगों ने बायकॉट करने की मांग की थी. क्योंकि पुष्पाः द राइज के कन्नड़ वर्जन के शोज भी राज्य की बहुत कम स्क्रीन पर देखने को मिला था.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
[ad_2]
Source link