Home Entertainment Ram Gopal Varma B’day: श्रीदेवी की एक झलक पाने के लिए RGV घंटों करते थे इंतजार, पहली मुलाकात का दिलचस्प किस्सा

Ram Gopal Varma B’day: श्रीदेवी की एक झलक पाने के लिए RGV घंटों करते थे इंतजार, पहली मुलाकात का दिलचस्प किस्सा

0
Ram Gopal Varma B’day: श्रीदेवी की एक झलक पाने के लिए RGV घंटों करते थे इंतजार, पहली मुलाकात का दिलचस्प किस्सा

[ad_1]

राम गोपाल वर्मा (Ram Gopal Varma) इंडियन फिल्म डायरेक्टर, स्क्रीन राइटर और प्रोड्यूसर हैं, जिन्हें तेलुगू और हिंदी फिल्मों के लिए जाना जाता है. 7 अप्रैल 1962 में हैदराबाद में पैदा हुए राम गोपाल अक्सर अपनी फिल्मों को लेकर विवाद में रहते हैं. इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म ‘खतरा’ को लेकर सुर्खियों में हैं, राम गोपाल की ये फिल्म 8 अप्रैल को रिलीज होने वाली है. उर्मिला मातोंडकर (Urmila Matondkar) के साथ ‘रंगीला’, मनोज वाजपेयी के संग ‘सत्या’ जैसी शानदार फिल्म बनाने वाले राम गोपाल के 60वें जन्मदिन पर बताते हैं कि बॉलीवुड की लीजेंड एक्ट्रेस श्रीदेवी (Sridevi) को लेकर किस हद तक दीवाने थे.

बेबाक अंदाज में फिल्में बनाने वाले डायरेक्टर-प्रोड्यूसर राम गोपाल ने सिविल इंजीनियरिंग की पढ़ाई की लेकिन उन्हें शुरू से किताबों से ज्यादा इंसानों को पढ़ना अच्छा लगता था. राम गोपाल ने अपने करियर की शुरुआत तेलुगू फिल्म ‘शिवा’ से की.  पहली हिंदी फिल्म  ‘रंगीला’ बनाई जो जबरदस्त हिट हुई. आमिर खान और उर्मिला मातोंडकर की इस फिल्म के लिए राम गोपाल को फिल्मफेयर में नॉमिशन मिला, लेकिन साल 1998 में फिल्म ‘सत्या’ बनाने के बाद रामू को पीछे मुड़कर नहीं देखना पड़ा. इस फिल्म को फिल्म फेयर अवॉर्ड भी मिला. लेकिन आज हम उनकी फिल्मों की नहीं बल्कि उनकी दीवानगी की बात करते हैं. क्या आप जानते हैं कि शानदार फिल्में बनाने वाले राम गोपाल, श्रीदेवी के जबरदस्त फैन हैं.

श्रीदेवी को पर्दे पर देख दीवाने हो गए थे राम गोपाल वर्मा
राम गोपाल वर्मा ने खुद ही बताया था कि श्रीदेवी को लेकर उनकी दीवानगी शुरू हुई थी तेलुगू फिल्म Padaharella vayasu देखने के बाद. सिनेमाहाल से निकलने के बाद रामू को लगा था कि श्रीदेवी सच में नहीं हो सकती हैं. इसके लिए राम गोपाल ने श्रीदेवी की कई फिल्मे देख डालीं. हर फिल्म देखने के बाद श्रीदेवी का जादू उनके सिर पर चढ़ता ही जा रहा था. दीवानगी की हद देखिए कि राम गोपाल को लगता था कि ये इस दुनिया की है हीं नहीं, बल्कि किसी और दुनिया से आई हैं.

श्रीदेवी की झलक पाने के लिए घंटों करते थे इंतजार
राम गोपाल वर्मा ने जब अपनी पहली फिल्म ‘शिवा’ बनाई तो चेन्नई में नागार्जुन के ऑफिस से निकलकर अक्सर श्रीदेवी के घर के पास खड़े हो जाते थे. राम गोपाल वर्मा ने लिखा था कि ‘मुझे लगता था कि श्रीदेवी जैसी देवी इंसानों के बनाए इस घर में कैसे रहती हैं. मैं घर के बाहर खड़ा रहता कि किसी दिन तो उनकी एक झलक मिल जाए, लेकिन बदकिस्मती कि ऐसा कभी हुआ नहीं’.

श्रीदेवी के घर जाने का जब मिला मौका
‘शिवा’ रिलीज हुई तो प्रोड्यूसर ने पूछा कि श्रीदेवी के साथ फिल्म बनाना चाहोगे ? ये सुनकर राम गोपाल ने कहा कि पागल हो गए हो क्या, मैं तो उन्हें देखकर ही मर जाऊंगा. लेकिन दिली तमन्ना पूरी होने का वक्त आ गया था. मीटिंग के लिए एक दिन उसी घर के अंदर पहुंचें जिसके बाहर घंटों इंतजार किया करते थे. किस्मत देखिए जैसे ही घर में दाखिल हुए लाइट चली गई और कैंडिल लाइट में लिविंग रुम में इंतजार करते रहे.

(फोटो साभार: rgvzoomin/Instagram)

ये भी पढ़िए-The Kashmir Files देख बोले राम गोपाल वर्मा- ‘नफरत हो गई’, विवेक अग्निहोत्री ने दी प्रतिक्रिया

श्रीदेवी के घर जाकर रामू की खुशी का ठिकाना ना रहा
श्रीदेवी की मां इन लोगों  के पास आईं और बताया कि उन्हें मुंबई की फ्लाइट पकड़नी है और वह पैकिंग में बिजी हैं. काफी देर इंतजार करने के बाद श्रीदेवी आईं और कहा कि उनके साथ फिल्म करने के लिए तैयार हैं और मुंबई के लिए रवाना हो गईं. श्रीदेवी के घर में बैठे-बैठे उनकी मां से बात करते हुए ही खुद को सातवें आसमान पर महसूस कर रहे थे.

टैग: बॉलीवुड जन्मदिन, Ram Gopal Varma, श्रीदेवी

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here