[ad_1]
रायपुर. इंटरेनट संसेशन बनी अल्लू अर्जुन अभिनित फिल्म पुष्पा का गीत ‘तेरी झलक अशर्फी’ के कई वर्जन में वीडियो रिल आपने देखे होंगे. लेकिन अब भोजपुरी में इस गीत की चर्चा खूब हो रही है. मोहनीश कुमार नाम के एक यू ट्यूबर ने इस गीत के लिरिक्स को भोजपुरी में ट्रांसलेट कर गाया है. भोजपुरी वर्जन का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब शेयर किया जा रहा है. भैंस व ग्रामीण परिवेश के बीच कुछ बच्चों को बैकग्राउंड में रख शूट किए गए इस वीडियो और गीत की खूब तारीफ की जा रही है. भोजपुरी वर्जन का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
छत्तीसगढ़ कैडर के आईएएस अवनीश शरण ने ‘तेरी झलक अशर्फी स्रीवल्ली’ के भोजपुरी वर्जन का वायरल वीडियो अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से शेयर किया है. आईएएस अवनीश ने लिखा- भोजपुरी में इतना मधुर गीत…वाह. बता दें कि मूलत: बिहार निवासी आईएएस अवनीश ट्विटर पर काफी सक्रिय रहते हैं. उनके पोस्ट पर हजारों की संख्या में लाइक मिलते हैं. सैकड़ों फॉलोवर उनकी पोस्ट को री-ट्वीट भी करते हैं. स्रीवल्ली के भोजपुरी वर्सन के वीडियो को ही पोस्ट करने के कुछ घंटों में ही 1200 से अधिक लोगों ने री-ट्वीट कर दिया था और पांच हजार से ज्यादा लोगों ने लाइक किया. इस वीडियो पर कई कमेंट भी मिले हैं.
भोजपुरी में इतना मधुर गीत…वाह. pic.twitter.com/7WV36Yti8G
— Awanish Sharan (@AwanishSharan) February 7, 2022
सिविल सर्विसेस की तैयारी करने वालों को देते हैं टिप्स
बता दें कि सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहने वाले अवनीश शहण 2009 बैच के छत्तीसगढ़ कैडर के आईएएस हैं. सिविल सर्विसेस की तैयारी करने वाले युवा बड़ी संख्या में उनके फॉलोवर हैं. वे ट्विटर व अन्य सोशल मीडिया साइट्स के जरिए युवाओं को यूपीएससी की तैयारी के टिप्स देते रहते हैं. इसके बलावा लोगों को प्रेरित करने वाले वीडियो व कंटेंट नियमित तौर पर ट्विटर पर पोस्ट करते हैं.
आपके शहर से (रायपुर)
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Raipur news
[ad_2]
Source link