
[ad_1]
पहले भोजपुरी सुपरस्टार पवन सिंह (Pawan Singh) दूसरी पत्नी ज्योति सिंह (Jyoti Singh) को तलाक देने की अर्जी को लेकर चर्चा में थे और अब वे कोर्ट में चल रही मामले की सनवाई से खबरों में बने हुए हैं. बीते गुरुवार को ही दंपत्ति की आरा के फैमिली कोर्ट में सुनवाई हुई जिसमें जज ने इन दोनों को आपस में बातचीत सुलझाने का एक मौका दिया है. ऐसे में अगर इनके बीच सुलह हो जाएगी तो मामला कोर्ट से रफा-दफा हो जाएगा. वहीं दूसरी ओर पावर स्टार अपने गानों से भी अटेंशन ले रहे हैं. अभिनेता ने हाल ही में अपना जिंदगी 2 रिलीज किया है जिस पर कुछ खास रेस्पांस नहीं आया. हालांकि, उनका माह की शुरुआत वाला गाना इंटरनेट पर धमाल मचा रहा है.
‘Sata Ke Paisa’ को 3 वीक में मिले 12 मिलियन व्यूज
दरअसल, यहां हम पवन सिंह के ‘साटा के पईसा’ (Sata Ke Paisa) के बारे में बात कर रहे हैं जिसे जबरदस्त व्यूज मिल रहे हैं. गाने में अभिनेता अकांक्षा दुबे के साथ दिख रहे हैं. ये सॉन्ग भोजपुरी दर्शकों को काफी राज आ रहा है जिस पर अब तक 1. 2 करोड़ यानी 12 मिलियन से ज्यादा लोग देख चुके हैं. ये व्यूज सिर्फ 2 वीक के भीतर आए हैं. म्यूजिक वीडियो पर यूजर्स के कमेंट्स लगातार आ रहे हैं.
पवन सिंह संग आकांक्षा दुबे का सेंसुअल डांस
भोजपुरी गाना ‘साटा के पईसा’ (Bhojpuri gana Sata Ke Paisa) के वीडियो को Shubh Labh Films के यूट्यूब चैनल से 1 मई 2022 को जारी किया गया है. गाने में पवन सिंह के साथ एक्ट्रेस आकांक्षा दुबे (Akanksha Dubey) गजब की अदाएं दिखाते हुए नजर आ रही हैं. वहीं, पावर स्टार का वीडियो में दबंगई स्टाइल वाला अंदाज भी फैंस को काफी पसंद आ रहा है. इसमें वे बंदूक की नोक पर आकांक्षा दुबे (Akanksha Dubey Songs) को अपने इशारों पर नचा रहे हैं.
चूंकि वीडियो में एक्ट्रेस ने एक आइटम गर्ल की भूमिका निभाई है और वे अपने इस रूप से बॉलीवुड की राखी सावंत और मलाइका अरोड़ा को भी टक्कर देती देखी जा सकती हैं. गाने में उन्होंने अपनी अदाएं और हुस्न का जलवा बिखेरने में कोई कसर नहीं छोड़ी है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
टैग: भोजपुरी, Bhojpuri gaana, भोजपुरी सुपरस्टार पवन सिंह, पवन सिंह
प्रथम प्रकाशित : 28 मई 2022, 16:21 IST
[ad_2]
Source link