[ad_1]
भोजपुरी सिनेमा (Bhojpuri cinema) के पावरस्टार पवन सिंह (Pawan Sigh) हमेशा ही अपने गानों के जरिए सुर्खियों में रहते हैं. नए गानों के जरिए वे अपने चाहने वालों को इंप्रेस करते ही हैं साथ ही उनके कुछ माह पहले के सॉन्ग भी खूब पसंद किए जा रहे हैं. अभिनेता और भोजपुरी सिनेमा के सिंगर का एक गाना ‘आ जईहे पांच के’ (Aa Jaihe 5 Ke) जबरदस्त व्यूज बटोर रहा है. लोग इस गाने को बार-बार देख रहे हैं और इसे पावर स्टार ने अपने जन्मदिन के बीच जारी किया था.
स्टंट और एक्शन सीन्स से भरपूर है सॉन्ग
पवन सिंह का गाना (Pawan Singh Bhojpuri gaana) ‘आ जईहे पांच के’ के गाने को JP Star Pictures Bhojpuri के यूट्यूब चैनल से साल की शुरुआत 5 जनवरी 2022 को रिलीज किया गया था. इस गाने के जरिए पहली बार ऐसा हुआ है कि किसी स्टार ने कोई म्यूजिक वीडियो (Music Video) में हैलीकॉप्टर का इस्तेमाल किया है. इतना ही नहीं उन्होंने इसमें बाइक स्टंट भी दिखाएं गए हैं, जो कि अभिनेता के चाहने वालों का सबसे अट्रैक्टिव सीक्वेंस बन गया है. पिक्चर में एक्शन सीन तो देखने को मिलते हैं लेकिन गाने में शायद ही कभी. इस वीडियो को इन्हीं कुछ खासियतों की वजह से ही 50 लाख से ज्यादा व्यूज और 6.5 लाख से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं.
डिंपल यादव के ग्लैमर का तड़का
पवन सिंह ने अनुपमा यादव के साथ मिलकर गाया है और इस गाने में उनके साथ ग्लैमरस डिंपल सिंह नजर आ रही हैं. दोनों की कैमिस्ट्री दर्शकों को खूब पसंद भी आ रही है. लिरिक्स रौशन सिंह विश्वास का है. म्यूजिक प्रियांशु सिंह का है और इसके डायरेक्टर मनोज नारायण हैं. वहीं बात अगर उनके हालिया रिलीज सॉन्ग को लेकर तो उस भी खूब व्यूज मिल रहे हैं,
पवन सिंह के हिंदी के हैं बॉलीवुड में चर्चे
पवन सिंह का हिंदी गाना (Pawan Singh Hindi Song) ‘याद आती नहीं’ (Yaad Aati Nahi) के वीडियो को सलीम सुलेमान (Salim Sulaiman) के यूट्यूब चैनल से जारी किया गया है. इसमें वे पंजाबी एक्ट्रेस प्रियंका खेरा (Priyanka Khera Songs) के प्यार में डूबे नजर आते हैं. खास बात ये है कि इस सॉन्ग गुरू रंघावा ने भी पसंद किया है और साथ सिंगर- कंपोजर की तारीफ की है. ये गाना शानदार है जो लव कपल्स के बीच हुए चीट बिहेव को दर्शाता है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
[ad_2]
Source link