Home Entertainment Pathaan New Song: शाहरुख खान के ‘हवाएं’ और ‘गेरुआ’ को अरिजीत सिंह ने कराया हिट, क्या उनकी आवाज पर झूम उठेंगे ‘पठान’ फैंस?

Pathaan New Song: शाहरुख खान के ‘हवाएं’ और ‘गेरुआ’ को अरिजीत सिंह ने कराया हिट, क्या उनकी आवाज पर झूम उठेंगे ‘पठान’ फैंस?

0
Pathaan New Song: शाहरुख खान के ‘हवाएं’ और ‘गेरुआ’ को अरिजीत सिंह ने कराया हिट, क्या उनकी आवाज पर झूम उठेंगे ‘पठान’ फैंस?

[ad_1]

हाइलाइट्स

अरिजीत सिंह ने गाया है ‘झूमे जो पठान’.
शाहरुख और दीपिका का नया गाना आज होगा रिलीज.

मुंबई। फिल्म ‘पठान’ (Pathaan) के पहले गाने पर भारी हंगामे के बाद आज मेकर्स फिल्म का दूसरा गाना ‘झूमा जो पठान’ (Jhoome Jo Pathaan) रिलीज करने जा रहे हैं. जाहिर है सभी की निगाहें अब इस गाने पर टिकी हैं. ‘बेशरम रंग’ (Besharam Rang) के बाद यह गाना भी शाहरुख खान (Shahrukh Khan) और दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) पर ही फिल्माया गया है. वहीं, गाने में सलमान खान (Salman Khan) की भी झलक दिखेगी. यह गाना अरिजीत सिंह (Arijit Singh) ने गाया है और उम्मीद की जा रही है कि उनकी आवाज से सजा यह गाना शाहरुख के लिए हिट साबित होगा.

अरिजीत​ सिंह ने शाहरुख के लिए कम ही गानों में आवाज दी है. अपनी दिलकश आवाज से सुनने वालों के दिलों में जगह बनाने वाले अरिजीत के लिए भी आज का दिन खास हो सकता है. अरिजीत ने फिल्म ‘दिलवाले’ के गाने ‘गेरुआ’ (Gerua) और ‘जब हैरी मेट सेजल’ के गाने ‘हवाएं’ (Hawayein) को आवाज दी थी. ये दोनों ही गाने हिट साबित हुए थे.

Pathaan new song, Pathaan, pathaan song releasing today at 11, deepika padukone, arijit singh, gerua, hawayein, bollywood news, bollywood new song, besharam rang, पठान, पठान का नया गाना, शाहरुख खान, दीपिका पादुकोण, अरिजीत सिंह, सलमान खान

पोस्टर

“isDesktop=”true” id=”5091841″ >

‘गेरुआ’ को मिले 445 मिलियन से ज्यादा​ व्यूज
शाहरुख और काजोल पर ​फिल्माया गया गाना ‘गेरुआ’ खास हिट हुआ था. गाने को अब तक 445 मिलि​यन से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं. वहीं, ‘हवाएं’ में शाहरुख के साथ अनुष्का शर्मा नजर आई थीं. यह गाना भी चार्टबस्टर में शामिल रहा था. इसे अब तक 415 मिलियन से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं. ऐसे में माना जा रहा है कि ‘झूमे जो पठान’ भी श्रोताओं को पसंद आएगा.

“isDesktop=”true” id=”5091841″ >

शाहरुख कर चुके हैं तारीफ
शाहरुख भी अरिजीत की आवाज को पसंद करते हैं. हाल ही ‘आस्कएसआरके’ सेशन के दौरान उन्होंने एक सवाल के जवाब में अरिजीत को हीरा बताया था. शाहरुख ने ही बताया था कि फिल्म ‘पठान’ का अगला गाना अरिजीत की ही आवाज में है. उधर, इस गाने में सलमान खान के भी नजर आने खबर है.

टैग: Arijit Singh, दीपिका पादुकोने, शाहरुख खान, Shahrukh Khan pathan

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here