Home Entertainment Parivartan Trailer: समर सिंह और आम्रपाली दुबे समाज में लेकर आए ‘परिवर्तन’, लड़कियों के हक के लिए लड़ती दिखीं

Parivartan Trailer: समर सिंह और आम्रपाली दुबे समाज में लेकर आए ‘परिवर्तन’, लड़कियों के हक के लिए लड़ती दिखीं

0
Parivartan Trailer: समर सिंह और आम्रपाली दुबे समाज में लेकर आए ‘परिवर्तन’, लड़कियों के हक के लिए लड़ती दिखीं

[ad_1]

भोजपुरी सिनेमा के देसी स्टार समर सिंह (Samar Singh) आज अपना 36वां बर्थडे सेलिब्रेट (Samar Singh Birthday Celebration) कर रहे हैं. उनका जन्म 12 जून, 1986 को आमजगढ़ के मेहनगर में हुआ था. ऐसे में उनके जन्मदिन के मौके पर मेकर्स ने फैंस को बड़ा और धमाकेदार तोहफा दिया है. एक्टर की अपकमिंग फिल्म (Samar Singh Upcoming Films) ‘परिवर्तन’ (Samaj Mein Parivartan) का ट्रेलर वीडियो (Parivartan trailer Video) रिलीज कर दिया गया है. उनकी इस मूवी का लोगों को बेसब्री से इंतजार था. इसमें उनके साथ एक्ट्रेस आम्रपाली दुबे (Amrapali Dubey) लीड रोल में हैं. दोनों की जोड़ी को पर्दे पर रोमांस करते हुए देखने के लिए फैंस काफी एक्साइटेड हैं.

भोजपुरी फिल्म (Bhojpuri films) ‘परिवर्तन’ (Samaj Mein Parivartan) के ट्रेलर वीडियो को Samar Film Entertainment के यूट्यूब चैनल से जारी किया गया है. इसमें देखने के लिए मिल रहा है कि आम्रपाली (Amrapali Dubey) की शादी समर सिंह के साथ होती है और उस गांव में लड़कियों को पढ़ाई से लेकर उनकी आजादी तक पाबंदी होती है. उस गांव की लड़कियों पढ़ने नहीं जा सकती हैं और ना ही अपनी मर्जी से कोई फैसला ले सकती हैं. ये सब देखकर एक्ट्रेस शॉक्ड रहती हैं और फिर शुरू होती है ‘परिवर्तन’ की कहानी. इसके लिए उनके और समर सिंह के बीच झगड़ा भी होता है मगर अभिनेत्री हार नहीं मानती हैं. वो गांव की ओर राजनेता और प्रशासन की नजरें फेरने के लिए ढेरों कोशिश करती हैं और लड़कियों को सेल्फ डिफेंस सिखाती हुई दिख रही हैं. इसके अलावा फिल्म के ट्रेलर में एक्ट्रेस को पहली बार ऐक्शन मोड में देखा जा सकता है.

भोजपुरी फिल्म ‘परिवर्तन’ का निर्माण आयुषी सिने एंटरटेनमेंट के बैनर तले किया गया है. इसका निर्देशन लेखक निर्देशक धीरज ठाकुर ने संभाला है. इसकी निर्माता शुभा सिंह हैं. इसके गीतकार धीरज ठाकुर, यादव राज, मधुकर आनंद, सत्या सावरकर, संतोष उत्पाती के लिखे गीतों को मधुर संगीत से सजाया है संगीतकार मधुकर आनंद, साजन मिश्रा, रौशन सिंह ने. गानों को कर्णप्रिय स्वर दिया है सिंगर समर सिंह, शिल्पी राज, प्रियंका सिंह, विजय चौहान, आर्यन राजकुमार, आलोक कुमार ने. फिल्म के डीओपी खुशदीप सिंह, एडीटर दीपक जऊल, एक्शन मास्टर प्रदीप खड़का, श्रवण कुमार, कोरियोग्राफर कानू मुखर्जी, आर्ट डायरेक्टर पवन शर्मा हैं. ईपी अरशद शेख (पप्पू), मनोज गुप्ता, ड्रेस डिज़ाइनर नानू फैशन डिजाइनर, साउंड डिज़ाइनर पिंकी झा, प्रियांशु राज हैं.

डीआई और वीएफएक्स किशन राय ने किया है. पब्लिसिटी डिजाइन प्रशांत बेहरा ने किया है. फ़िल्म के मुख्य कलाकार समर सिंह, आम्रपाली दूबे, संजय पांडेय, प्रकाश जैस, राज प्रेमी, विनोद मिश्रा, केके गोस्वामी, रमेश दूबे, लोटा तिवारी, जेपी सिंह, नीलम पांडेय, श्रद्धा नवल, बबलू खान, चन्द्र प्रकाश तिवारी, चन्द्रकान्त यादव आदि नजर आयेंगे.

टैग: आम्रपाली दुबे, भोजपुरी, Bhojpuri films, समर सिंह

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here