[ad_1]
Bharti Singh Funny Moments: बॉलीवुड और टीवी इंडस्ट्री का जाना माना नाम है लाफ्टर क्वीन भारती सिंह (Bharti Singh). भारती को अपने फैंस का दिल जैसे जीतना है यह बात वो अच्छे से जानती हैं. तभी तो देखिए ना मीडिया से बातचीत में भी भारती एंटरटेनमेंट (Entertainment) का तड़का लगा देती है और इस बात की गवाही देता है भारती सिंह का यह वायरल वीडियो. नोरा फतेही (Nora Fatehi) का नाम लेते ही भारती का रोना छूट जाता है. सोशल मीडिया (Social media) पर जब से यह वीडियो आया है, तभी से वायरल हो रहा है. भारती सिंह के इस ओवरएक्टिंग वाले वीडियो पर फैंस खूब हंस रहे हैं.
दरअसल हुआ यूं कि जब अपनी वैनिटी वैन के सामने भारती सिंह मुड़ते हुए फ्लाइंग किस देकर जाने लगी तो वहां खड़े मीडिया के लोगों ने नोरा आई नोरा तेजी से चिल्लाया. भारती सिंह ने अचानक पीछे मुड़कर देखा तो उनका रिएक्शन देखने लायक था.
सबसे पहले तो भारती ने घबराते हुए देखा की नोरा तो कहीं दिख ही नहीं रही. इसके बाद भारती सिंह रोती हुई शक्ल लेकर बोलती हैं- देखिए इसको मारो कैमरा. वो देखो… जाओ यहां से. रोते हुए भारती फटाफट से अपनी वैनिटी में चली जाती हैं. लेकिन ये वीडियो फैंस को खूब पसंद आ रही है. वीडियो में भारती की ओवरएक्टिंग के लोग कायल हो रहे हैं. लेकिन उन्हें यूं रोता देख फैंस को गंवारा नहीं.
बता दें कि भारती सिंह और हर्ष इन दिनों रियलिटी शो हुनरबाज (Hunarbaaz) को होस्ट कर रहे हैं. इस शो में ये दोनों ही जजेस और कंटेस्टेंट के साथ ढेर सारी मस्ती करते हुए नजर आते हैं. बता दें भारती और हर्ष जल्द ही माता-पिता बनने वाले हैं, उनके घर में किलकारियां गूंजने वाली हैं. उनका पहला बच्चा अप्रैल में इस दुनिया में आ जाएगा.
[ad_2]
Source link