[ad_1]
Nikamma Trailer Review: शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) ने सालों बाद फिल्म ‘हंगामा 2’ से बॉलीवुड में वापसी की लेकिन ये फिल्म बिलकुल ठंडी साबित हुई. अब शिल्पा एक बार फिर ‘निकम्मा’ में नजर आने वाली हैं. शिल्पा शेट्टी, अभिमन्यु दासानी (Abhimanyu Dassani) और शिर्ले सेतिया (Shirley Setia) की इस फिल्म का ट्रेलर रिलीज हो गया है. ‘हीरोपंति’ के निर्देशक शब्बीर खान की इस फिल्म का ट्रेलर भी फुल-ऑन एक्शन से भरपूर है. अभिमन्यू दासानी गजब का एक्शन करते और अपनी सुपरफिट बॉडी दिखाते हुए साफ नरज आ रहे हैं. हालांकि फिल्म में शिल्पा शेट्टी की एंट्री काफी मजेदार नजर आ रही है. इस ट्रेलर ने तो फिल्म के लिए एक्साइटमेंट काफी बढ़ा दिया है.
ट्रेलर की बात करें तो शुरुआत से ही साफ हो जाता है कि आदी यानी अभिमन्यू फिल्म में एक गजब के आलसी बने हैं, जिसका रविवार से लेकर शनिवार तक का ‘कुछ न करने’ का पूरा प्लान फिक्स है. उनके इस बिजी शेड्यूल को तोड़ने और इस ‘निकम्मे’ को काम पर लगाने का काम कर रही हैं शिल्पा शेट्टी, और इसके लिए शिल्पा मंजुलिका से लेकर वंडरवुमेन तक के अवतार में नजर आने वाली हैं. अभिमन्यू शिल्पा को इस फिल्म में अपनी सबसे सुंदर विलेन के तौर पर मिलवाते हैं. हालांकि शिल्पा और अभिमन्यू का आपस में क्या रिश्ता है, ये ट्रेलर से साफ नहीं है.
शिल्पा शेट्टी इस फिल्म में अलग अंदाज में नजर आ रही हैं.
शिल्पा इस फिल्म में एक ऐसे किरदार में हैं, जिसकी अभिमन्यू काफी इज्जत करता है, डरता भी है, लेकिन जब बात उनपर आती है तो अभिमन्यू उनके लिए किसी की भी हड्डी तोड़ने को तैयार हो जाता है. इस ट्रेलर में 90s किड्स के लिए भी एक सरप्राइज है. फिल्म का टाइटल ट्रैक ‘निकम्मा किया इस दिल ने…’ आपने पहले भी सुना है और तुरंत आप पुराने दिनों की याद में चले जाते हैं.
ट्रेलर के दूसरे हिस्से में शिल्पा शेट्टी की एंट्री होती है वो भी ‘थंडर वुमेन’ के अंदाज में. देसी गेल गोट के अंदाज में नजर आ रहीं शिल्पा का पहला लुक ही आपका दिल जीत लेगा. इतना ही नहीं, शिल्पा मंजुलिका बनी भी नजर आएंगी. अब शिल्पा की पावर इतनी है कि ये आलसी आदी को भी घर के काम में लगा देती हैं.
आप भी देखिए ये मजेदार ट्रेलर.
शिल्पा शेट्टी फिल्म 2007 में फिल्म ‘अपने’ में नजर आई थीं और पूरे 15 साल बाद एक्ट्रेस ने ‘हंगामा 2’ से वापसी की थी. अब एक्ट्रेस ‘निकम्मा’ में मजेदार अंदाज में दिखेंगी. इस फिल्म में सुनील ग्रोवर भी नजर आएंगे. शब्बीर खान की ये फिल्म 17 जून को रिलीज होने वाली है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
टैग: शिल्पा शेट्टी
पहले प्रकाशित : 17 मई 2022, 15:47 IST
[ad_2]
Source link