[ad_1]
Pawan Singh Popular Bhojpuri Party Songs: साल 2022 का अंत और नए साल 2023 की शुरुआत होने वाली है. ऐसे में न्यू ईयर के सेलिब्रेशन की तैयारी शुरू हो चुकी है. लोग अपनी प्ले लिस्ट में एक के बाद एक गाने ऐड कर रहे हैं और पार्टी कोई भी हो उसमें भोजपुरी गाने ना हो तो वो अधूरी सी लगती है. इसके साथ ही उसमें अगर पवन सिंह (Pawan Singh) का गाना ना हो तो सारा मजा ही किरकिरा हो जाता है. ऐसे में नए साल की शुरुआत से पहले ही आपको पावरस्टार के उन गानों के बारे में बता रहे हैं, जिससे आप 2023 की शुरुआत धमाकेदार कर सकते हैं. आइए जानते हैं…
‘लॉलीपॉप लागेलू’
पवन सिंह का सुपरहिट सॉन्ग ‘लॉलीपॉप लागेलू’ ना केवल भारत में बल्कि विदेशों तक में सुना जाने वाला पहला भोजपुरी गाना है. सालों पहले रिलीज हुए इस गाने की धमक आज भी कम नहीं है. किसी भी पार्टी या शादी में ये गाना ना बजे ऐसा हो ही नहीं सकता है. आपको बता दें कि पवन को स्टार भी इसी गाने ने ही बनाया है. इससे वो रातों रात हिट हो गए थे.
‘गोर करिया’
एक समय पर इंडस्ट्री में पवन सिंह और मोनालिसा की जोड़ी हिट थी. दोनों ने साथ में ढेरों फिल्मों में काम किया है. ऐसे में नए साल पर आप अपनी प्ले लिस्ट में इस जोड़ी का भी एक गाना ‘गोर करिया’ डाल सकते हैं, जो कि एक दमदार पार्टी सॉन्ग है. इस गाने को आज भी खूब सुना जाता है.
‘चुम्मा लेहब एक लाख में’
इसके साथ ही पवन सिंह और काजल राघवानी की जोड़ी का गाना ‘चुम्मा लेहब एक लाख में’ गाना खूब पॉपुलर रहा है. इसमें काजल और पवन की परफॉर्मेंस को आज भी याद किया जाता है. इसे 2017 में रिलीज किया गया था.
‘हरी हरी ओढ़नी’
इस साल 2022 में रिलीज हुआ पवन सिंह का गाना ‘हरी हरी ओढ़नी’ हिट रहा है. इसमें उनके साथ एक्ट्रेस डिंपल सिंह ने शानदार परफॉर्मेंस दी है. गाना खूब वायरल हुआ है. इसे 100 मिलियन से ज्यादा व्यूज भी मिले हैं.
‘छलकता हमरो जवनिया’
पवन सिंह का गाना ‘छलकता हमरो जवनिया’ भी खूब सुना और देखा जाने वाला है. इस पर एक्ट्रेस काजल राघवानी और उनकी जोड़ी की धमाकेदार परफॉर्मेंस को आज भी याद किया जाता है. फिल्म ‘सत्या’ का ये गाना ब्लॉकबस्टर रहा था.
‘लाल घाघरा’
वहीं, पवन सिंह का गाना ‘लाल घाघरा’ पर नम्रता मल्ला ने धमाकेदार परफॉर्मेंस दी थी. उनका ये म्यूजिक वीडियो भी 100 मिलियन से ज्यादा बार देखा जा चुका है, जो जल्द ही 150 मिलियन व्यूज का आंकाड़ा भी पार कर जाएगा. ये गाना आज भी ट्रेंडिंग लिस्ट में शुमार है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
टैग: भोजपुरी, नववर्ष की शुभकामना, पवन सिंह
प्रथम प्रकाशित : 28 दिसंबर, 2022, 13:20 IST
[ad_2]
Source link