[ad_1]
नई दिल्ली. भारतीय रिजर्व बैंक यानी आरबीआई (RBI) ने महाराष्ट्र सरकार के 7 फरवरी को सार्वजनिक अवकाश घोषित करने के कारण मॉनेटरी पॉलिसी समिति यानी एमपीसी (Monetary Policy Committee) की बैठक का प्रोग्राम बदलने की रविवार को ऐलान किया. आरबीआई की एमपीसी (MPC) की बैठक कल यानी 7 फरवरी से शुरू होनी वाली थी. अब यह बैठक 8 फरवरी से शुरू होगी और 10 फरवरी तक चलेगी.
आरबीआई की ओर से जारी बयान में कहा गया, ”महाराष्ट्र सरकार के भारत रत्न दिवंगत मंगेशकर के सम्मान में 7 फरवरी 2022 को सार्वजनिक अवकाश घोषित करने के कारण एमपीसी की बैठक का कार्यक्रम बदलकर अब 8 से 10 फरवरी 2022 कर दिया गया है.’’
10 फरवरी को नीतिगत कदमों की होगी घोषणा
अगली मॉनेटरी पॉलिसी की घोषणा 10 फरवरी को होगी. इससे पहले मंगलवार से एमपीसी में 3 दिन तक विचार-विमर्श चलेगा. बता दें कि आरबीआई की एमपीसी की ओर से हर दो महीने में एक मीटिंग आयोजित की जाती है.
एक्सपर्ट्स का अनुमान, रिवर्स रेपो रेट में बदलाव कर सकता है RBI
आरबीआई मुद्रास्फीति संबंधी चिंताओं के मद्देनजर अपनी अगली और बजट 2022-23 के बाद पहली द्विमासिक एमपीसी में प्रमुख नीतिगत दरों के मोर्चे पर यथास्थिति कायम सकता है. हालांकि एक्सपर्ट्स का यह मानना है कि आरबीआई की एमपीसी नीतिगत रुख को ‘उदार’ से ‘तटस्थ’ (Accommodative) में बदल सकती है और लिक्विडिटी नॉर्मलाइजेशन प्रोसेस के हिस्से के रूप में रिवर्स रेपो रेट (Reverse Repo Rate) में बदलाव कर सकती है.
रिवर्स रेपो रेट में 0.25 फीसदी का बदलाव संभव
बैंक ऑफ बड़ौदा के चीफ इकोनॉमिस्ट मदन सबनवीस ने कहा कि बजट में वृद्धि को लेकर दिए गए आश्वासन और कच्चे तेल की कीमतों के कारण मुद्रास्फीति बढ़ने की आशंका को देखते हुए हम उम्मीद करते हैं कि रिजर्व बैंक रिवर्स रेपो रेट में 0.25 फीसदी (25 BP) की वृद्धि करके सामान्यीकरण की प्रक्रिया शुरू कर सकता है. इस बार रेपो रेट में कोई बदलाव नहीं होगा. हालांकि अगले वर्ष इसमें 0.50 फीसदी की वृद्धि की जा सकती है.’’
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Lata Mangeshkar, RBI, Reserve bank of india
[ad_2]
Source link