
[ad_1]

बिग बॉस फेम मायशा अय्यर (Miesha Iyer) ‘बिग बॉस 15’ में नजर आई थीं. मॉडलिंग की दुनिया का जाना पहचाना नाम है. वो कई कॉर्मशियल में भी नजर आ चुकी हैं. मायशा अय्यर आज अपना 28वां जन्मदिन (Miesha Iyer Birthday) मना रही हैं. मायशा अय्यर ने 21 साल की उम्र में मॉडलिंग शुरू की थी. मायशा अय्यर को ‘बिग बॉस 15’ से काफी पॉपुलरैटी मिली थी लेकिन वो पहले भी रियलिटी शो में हिस्सा ले चुकी हैं. (फोटो साभार: mieshaiyer/instagram)

मायशा अय्यर ने करियर की शुरुआत ‘हद’ नाम की वेब सीरिज से की थी. विक्रम भट्ट के निर्देशन में बनी इस वेब सीरिज में वो अभिनव शर्मा के ऑपोजिट नजर आई थीं. (फोटो साभार: mieshaiyer/instagram)

मायशा अय्यर 2018 में प्रोड्यूसर विकास गुप्ता के शो एस ऑफ स्पेस में भी नजर आ चुकी हैं. इस शो में उनके अलावा प्रतीक सेहजपाल और दिव्या अग्रवाल भी थीं. (फोटो साभार: mieshaiyer/instagram)

वहीं, 2019 में मायशा ने एमटीवी के शो ‘स्प्लिट्सविला’ में भी भाग लिया था. ‘स्प्लिट्सविला’ के सीजन 12वें सीजन में उन्होंने खूब सुर्खियां बटोरी थीं. इस शो की मायशा रनर अप भी रही थीं. (फोटो साभार: mieshaiyer/instagram)

मायशा की सोशल मीडिया पर अच्छी खासी फैन फॉलोइंग है. सोशल मीडिया पर वो काफी एक्टिव भी रहती हैं और अक्सर अपनी तस्वीरें शेयर करती रहती हैं. (फोटो साभार: mieshaiyer/instagram)

मायशा अय्यर और ईशान सहगल की जोड़ी बिग बॉस में काफी पॉपुलर हुई थी. दोस्ती से शुरुआत होने के बाद दोनों बिग बॉस में ही एक दूसरे को पसंद करने लगे थे. दोनों के रोमांस के चर्चे भी खूब हुए थे. (फोटो साभार: mieshaiyer/instagram)

कई दिनों तक लोगों को यही लगा था कि उनकी फेक लव स्टोरी है, यहां तक कि शो के कंटेस्टेंट को भी लगने लगा था कि उनका लव एंगल फेक है. (फोटो साभार: mieshaiyer/instagram)

हालांकि बिग बॉस से निकलने के बाद भी दोनों हमेशा एक दूसरे के साथ स्पॉट किए गए और लोगों को उनकी जोड़ी पसंद भी आने लगी. (फोटो साभार: mieshaiyer/instagram)
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
टैग: बिग बॉस 15, टीवी अभिनेत्रियाँ
[ad_2]
Source link