Home Entertainment Met Gala की एंट्री TICKET है इतनी एक्सपेंसिव, सुनते ही छूट जाएंगे पसीने

Met Gala की एंट्री TICKET है इतनी एक्सपेंसिव, सुनते ही छूट जाएंगे पसीने

0
Met Gala की एंट्री TICKET है इतनी एक्सपेंसिव, सुनते ही छूट जाएंगे पसीने

[ad_1]

हॉलीवुड (Hollywood) के पॉपुलर फेशन इवेंट ‘मेट गाला-2022’ (Met Gala 2022) में सेलेब्स का जलवा देखने को मिल रहा है. हॉलीवुड स्टार्स केटी पेरी, किम कर्दाश‍ियां, डकोटा जॉनसन, गीगी हदीद समेत कई सितारों ने रेड कार्पेट पर सुर्खियां बटौरी. मेट गाला 2022 में थीम ‘इन अमेरिका: एन एंथोलॉजी ऑफ फैशन’ और ड्रेस कोड ‘गिल्डेड ग्लैमर’ रखा गया. ये एक ऐसा फैशन इवेंट है, जहां सेलेब्स अपने स्टाइल से सुर्खियां बटौरते हैं. बड़े-बड़े फैशन डिजाइनर्स के कॉस्ट्यूम में स्टार्स इवेंट में चार चांद लगाते हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि इस इवेंट में शामिल होना कितना एक्सपेंस‍िव हैं. मेट गाला की एंट्री फीस (Met Gala event Entry Fess) के बारे में जब आप जानेंगे तो यकीनन आपके भी पसीने छूट जाएंगे.

मेट गाला इवेंट की एंट्री फीस बेहद महंगी होती हैं. इसकी जो सबसे सस्सी टिकट हैं, उसमें भी आप एक बढ़िया घर खरीद सकते हैं. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो ये इवेंट 76 साल पहले शुरू हुआ था. उस वक्त मेहमानों ने इसमें शामिल होने के लिए USD 50 (करीब 3,467 रुपये) खर्च किए थे. इस बात से आप अंदाजा लगा चुके होंगे कि मेट गाला में हिस्सा लेना हर किसी के बस की बात नहीं है.

म्यूज‍ियम में दिया जाता है इवेंट से जुटाए गए पैसे
हर साल मेट गाला का आयोजन किसी खास थीम पर किया जाता है. मेट गाला 2022 में थीम ‘इन अमेरिका: एन एंथोलॉजी ऑफ फैशन’ और ड्रेस कोड ‘गिल्डेड ग्लैमर’ रखा गया. मेट गाला मेट्रोपॉलिटन म्यूज‍ियम ऑफ आर्ट्स कॉस्ट्यूम इंस्टीट्यूट के लिए फंड इकट्ठा किए जाने के लिए आयोज‍ित किया जाता है. इवेंट से जुटाए गए पैसे म्यूज‍ियम को दिए जाते हैं.

इतनी है एंट्री फीस
न्यूयॉर्क टाइम्स (NYT) की रिपोर्ट्स के मुताबिक, मेट गाला के सबसे सस्ते ट‍िकट की कीमत 35 हजार डॉलर यानी भारतीय मुद्रा के हिसाब से लगभग 27 लाख रुपये है. 27 लाख में सबसे सस्ते टिकट की कीमत है अब आप अंदाजा लगा लीजिए कि सबसे महंगे टिकट की कीमत क्या होगी. यहां टेबल्स की कीमत 200,000 डॉलर से लेकर 300,000 डॉलर तक होती है, यानी करीब 2.29 करोड़.

कौन चुकाता है फीस
इवेंट में बार सेल‍िब्रिटीज को इंवेटेशन फैशन ब्रांड्स की तरफ से दिया जाता है, ऐसे में फैशन ब्रांड्स ही सेल‍िब्र‍िटी के ट‍िकट को चुकाते हैं. इसके बदले में सेल‍िब्र‍िटी उनके फैशन ब्रांड्स के कपड़े पहनकर उनका प्रचार करते हैं, हालांकि कभी कुछ सेलेब्स खुद ही अपना टिकट चुकाते हैं.

टैग: हॉलीवुड, हॉलीवुड सितारे

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here