[ad_1]
मनमोहन देसाई (Manmohan Desai) 70-80 के दशक का ऐसा नाम था जो हिट फिल्मों का फॉर्मूला जानते थे. कहते हैं कि अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) के करियर को ऊंचाई पर पहुंचाने में मनमोहन का बड़ा हाथ था. 26 फरवरी 1937 को मुंबई में पैदा हुए मनमोहन एक ऐसे फिल्म प्रोड्यूसर और डायरेक्टर थे जिसे दर्शकों की नब्ज पर अच्छी खासी पकड़ थी. इनकी फिल्मों में हर वो मसाला होता था जिसकी वजह से उनकी फिल्में बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा देती थीं. ऐसे फिल्मकार की अपनी मोहब्बत की कहानी पूरी नहीं हो पाई. आज बताते हैं मनमोहन के इश्क की अधूरी दास्तां.
अमिताभ को सुपस्टार बनाने वाले मनमोहन देसाई
हिंदी सिनेमा के प्रसिद्ध फिल्मकार मनमोहन देसाई ने फिल्म बनाने का ककहरा अपने घर में ही सीखा था. बचपन से ही अपने पिता कीकूभाई देसाई को फिल्म बनाते देखते. उनके पिता भी फिल्म निर्माता थें. विरासत में मिली फिल्मी कला को बुलंदियों पर पहुंचाने वाले मनमोहन ने 1960 में पहली फिल्म ‘छलिया’ के नाम से बनाई. मनमोहन ने अमिताभ बच्चन के साथ कई फिल्में बनाई जो इतनी पसंद की गईं कि अमिताभ सुपर स्टार बन गए. ‘परवरिश’, ‘अमर अकबर एंथनी’, ‘कुली’, ‘मर्द’, ‘नसीब’, ‘गंगा जुमना सरस्वती’ जैसी फिल्मों को देखने के लिए दर्शक सिनेमाघरों में उमड़ पड़े थे. इन फिल्मों का क्रेज अब भी कम नहीं हुआ है. सिल्वर स्क्रीन पर इश्क दिखाने में माहिर मनमोहन अपना इश्क जाहिर करने में पीछे रह गए थे.
नंदा से करते थे मोहब्बत
बॉलीवुड की दिग्गज एक्ट्रेस नंदा से मनमोहन बहुत प्यार करते थे. लेकिन नंदा बेहद शर्मीली थीं, इसलिए मनमोहन अपना इश्क खुलेआम जाहिर करने में झिझकते थे. मनमोहन देसाई की जीवनप्रभा देसाई से शादी हो गई थी, लेकिन करीब 10 साल शादीशुदा जिंदगी बिताने के बाद जीवनप्रभा उन्हें बीच मंझधार छोड़ कर चली गईं. मनमोहन और जीवनप्रभा के एक बेटे हैं केतन देसाई जो अपने बाप-दादा की विरासत को आगे बढ़ा रहे हैं. केतन भी जाने माने फिल्ममेकर हैं.
पत्नी की मौत के बाद की नंदा से सगाई
खैर जब जीवनप्रभा का निधन हो गया तो नंदा को अपना जीवनसाथी बनाने का फैसला किया. मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो 55 साल की उम्र में 54 साल की नंदा से सगाई कर ली. दोनों की शादी भी हो जाती लेकिन तभी नंदा की मां को कैंसर हो गया तो ऐसे हालात में दोनों ने थोड़ा रुककर शादी करने का फैसला किया. लेकिन इसी बीच पता नहीं क्या हुआ कि घर की बालकनी से गिरने की वजह से मनमोहन की मौत हो गई.
मनमोहन देसाई की रहस्यमय हालात में हुई थी मौत
मनमोहन की मौत से जहां बॉलीवुड सकते में आ गया वहीं नंदा की जिंदगी अंधेरे में डूब गई. 1 मार्च 1994 को हुई मनमोहन की मौत आज भी रहस्य है. मनमोहन ने सुसाइड किया फिर उन्हें गिरा दिया गया, आज तक साफ नहीं हो पाया है. नंदा अकेली हो गईं थी, बाकि जिंदगी भी वह अकेली हीं रहीं. 25 मार्च 2014 में दिल का दौरा पड़ने से उनकी मौत हो गई.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
टैग: जयंती
[ad_2]
Source link