Home Entertainment Mahi Shrivastava का एक और धमाका, 3 मिलियन से बार देखा गया Bhojpuri Song ‘राजा जी प मरे लगनी’

Mahi Shrivastava का एक और धमाका, 3 मिलियन से बार देखा गया Bhojpuri Song ‘राजा जी प मरे लगनी’

0
Mahi Shrivastava का एक और धमाका, 3 मिलियन से बार देखा गया Bhojpuri Song ‘राजा जी प मरे लगनी’

[ad_1]

भोजपुरी की नवोदित एक्ट्रेस माही श्रीवास्तव (Mahi Shrivastava) के सितारे इन दिनों सातवें आसमान पर हैं. उनका कोई भी गाना आता है तो वो वायरल हो जाता है. उसे दर्शकों की ओर से शानदार रिस्पांस भी मिलते हैं. फैंस उनकी अदाओं और एक्सप्रेशंस के दीवाने हैं. बहुत कम समय में ही वो सफलता की ऊंचाइयों को छू रही हैं. उनके बैक टू बैक वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स भोजपुरी प्रस्तुत गाने हिट हो रहे हैं. ‘काला साड़ी’ (Kala Sari) के बाद अब उनका वीडियो सॉन्ग ‘राजा जी प मरे लगनी’ (Raja Ji Pa Mare Lagani) यूट्यूब पर छाया हुआ है. इसमें माही ने अपने शानदार मूव्ज से लेकर बेहतरीन एक्सप्रेशंस दिखाए हैं, जो काबिल-ए-तारीफ है.

भोजपुरी गाना ‘राजा जी प मरे लगनी’ (Bhojpuri gana Raja Ji Pa Mare Lagani)) के वीडियो को Worldwide Records Bhojpuri के यूट्यूब चैनल की ओर से जारी किया गया है. इस गाने के वीडियो में देखने के लिए मिल रहा है कि एक्ट्रेस माही श्रीवास्तव (Mahi Shrivastava New Song) सफेद लहंगे और लाल ब्लाउज में नजर आ रही हैं. इस ड्रेस के साथ ही उनका लुक बेहद ही प्यारा लग रहा है और ऊपर से गाने में उनके एक्सप्रेशंस तो कमाल के हैं. उनकी अदाएं फैंस को दीवाना बना रही हैं. यही तो वजह है कि दर्शक इस वीडियो को जमकर बार-बार देख रहे हैं. एक्ट्रेस की सिजलिंग अदाएं देखकर आपको पसीना आ जाएगा. गाने के वीडियो को बड़ी भव्य लोकेशन पर शूट किया गया है. इसके साथ ही सिंगर अनुपमा यादव की आवाज में तो ये गाने खूब जम रहा है और उनकी सुरीली आवाज सीधे दिल में दस्तक दे रही है. इनके वीडियो को 39k से भी ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं.

आपको बता दें कि इससे पहले माही का वीडियो सॉन्ग (Mahi Shrivastava Video Song) ‘काला साड़ी’ यूट्यूब पर जमकर वायरल हुआ. इस गाने के वीडियो में एक्ट्रेस की कातिल अदाओं ने तो लोगों को दीवाना ही कर दिया है. उनकी दीवानगी लोगों के सिर इस तरह से चढ़ी की इसे 5 मिलियन से भी ज्यादा बार देखा जा चुका है और लोग इसे बार-बार देखना पसंद कर रहे हैं.

बहरहाल, अगर माही श्रीवास्तव के गाने ‘राजा जी प मरे लगनी’ के वीडियो के मेकिंग की बात की जाए तो इसे अनुपमा यादव ने गाया है. उनकी मधुर आवाज तो गाने में जान ही फूंक रही है. इसे माही श्रीवास्तव पर फिल्माया गया है. इसके लिरिक्स आशुतोष तिवारी ने लिखे हैं. म्यूजिक आर्या शर्मा का है. प्रोड्यूसर रत्नाकर कुमार हैं. डायरेक्टर भोजपुरिया हैं. कोरियोग्राफर गोल्डी जायसवाल और बॉबी जैक्सन हैं.

टैग: भोजपुरी, Bhojpuri songs

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here