Home Entertainment Lost की IFFI में हुई स्पेशल स्क्रीनिंग, यामी गौतम ने पोस्ट शेयर कर जाहिर की अपनी खुशी

Lost की IFFI में हुई स्पेशल स्क्रीनिंग, यामी गौतम ने पोस्ट शेयर कर जाहिर की अपनी खुशी

0
Lost की IFFI में हुई स्पेशल स्क्रीनिंग, यामी गौतम ने पोस्ट शेयर कर जाहिर की अपनी खुशी

[ad_1]

गोवा. यामी गौतम (Yami Gautam) के लिए यह साल बेहद शानदार रहा है. हसीना को इस साल ‘अ थर्सडे’ (A Thursday) और फिल्म दसवीं (Dasvi) जैसी फिल्मों में देखा गया. इन दोनों ही फिल्मों ने यामी को दर्शकों और फिल्म क्रिटिक्स ने खूब पसंद किया. इसके अलावा गुरुवार को यामी की इन्वेस्टिगेटिव ड्रामा थ्रिलर फिल्म ‘लॉस्ट’ (Lost) की 53वें इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल ऑफ इंडिया (IFFI) में स्पेशल स्क्रीनिंग हुई. ऐसे में यामी ने अपनी खुशी जताते हुए ट्वीट किया है.

जानकारी के लिए बता दें कि IFFI का 53वां इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल ऑफ इंडिया का आगाज गोवा में हो चुका है. यह अवार्ड से 20 नवंबर से शुरू हुआ और 28 नवंबर को खत्म होगा.

IFFI से यामी गौतम धर की पोस्ट
फिल्म ‘लॉस्ट’ का प्रीमियर होने के कुछ समय बाद यामी ने अपने ट्विटर और इंस्टाग्राम पर लिखा, “लॉस्ट के लिए अपनी यात्रा को किकस्टार्ट करने के लिए कितना सही मंच है! इस तरह के गर्मजोशी भरे स्वागत और लॉस्ट को शानदार प्रतिक्रिया के लिए #IFFIGoa धन्यवाद!”

टैग: मनोरंजन समाचार।, यामी गौतम



[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here