
[ad_1]
‘लॉक अप’ (Lock upp) के कंटेस्टेंट सोच रहे हैं कि कहीं शो की ट्रॉफी पायल रोहतगी के हाथ न लग जाए. इसी वजह से मुन्नवर काफी असुरक्षित महसूस कर रहे हैं. इस वीडियो में साफ नजर आ रहा है कि मुन्नवर कैसे सायशा के साथ हालात का आकलन कर रहे हैं और साजिश रच रहे हैं. वे सायशा से कह रहे हैं, ‘मैं कह रहा हूं कि पायल को स्ट्रॉन्ग मत होने देना. आखिर में, लड़ाकू औरतें जीत जाती हैं.’
मुन्नवर की इस बात पर सायशा कहती हैं, ‘चांस ही नहीं है. वे बहुत निगेटिव हैं. इतना निगेटिव इंसान शो नहीं जीत सकता. झगड़ालू लोग शो जीते हैं, पर निगेटिव नहीं. वे बहुत निगेटिव हैं. तुम समझो कि जितने भी लोग रियलिटी शो जीते हैं, वे लोग कुछ होते हैं. उनकी ऐसी पर्सनैलिटी होती है कि लोग उनसे प्रेरित होते हैं.
सायशा ने पायल रोहतगी को बताया निगेटिव
सायशा अपनी बात पर बल देते हुए कहती हैं, ‘निगेटिव लोग शो नहीं जीते हैं. तुम क्या अटेंशन के लिए, बार-बार अपने आपको टारगेट बना रहे हो? ऐसे में आप आखिर तक सिर्फ टारगेट ही बने रहोगे, विनर नहीं बन पाओगे.’
पायल का गेम खराब करने के बारे में सोच रहे कैदी
शो में मुनव्वर, अंजलि, सायशा, केपी, जीशान, शिवम जैसे कैदी पायल के गेम के खिलाफ ही बने रहते हैं. मुनव्वर अपने गेम के अलावा ज्यादा वक्त इसी सोच में रहते हैं कि कैसे पायल का गेम खराब किया जाए, क्योंकि जिस तरीके से फैंस पायल को सपोर्ट कर रहे हैं, सभी कैदियों को खतरा लगने लगा है.
अंजलि और पायल के बीच हुई थी भयंकर लड़ाई
हाल में, अंजलि और पायल के बीच भयंकर लड़ाई भी हुई थी. तब सभी ने अंजलि का साथ दिया था और पायल को गलत ठहराया था. आगे के एपिसोड देखने पर ही पता चलेगा कि पायल अपने गेम से बाजी मारती हैं या उनके गेम को कमजोर करने में बाकी कैदी कामयाब होते हैं?
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
टैग: मुनव्वर फारुकी, Payal Rohatgi
[ad_2]
Source link