Home Entertainment Live: वरुण धवन की ‘भेड़िया’ ने संडे को किया अच्छा कलेक्शन

Live: वरुण धवन की ‘भेड़िया’ ने संडे को किया अच्छा कलेक्शन

0
Live: वरुण धवन की  ‘भेड़िया’ ने  संडे को किया अच्छा कलेक्शन

[ad_1]

मनोरंजन समाचार लाइव: बॉक्स ऑफिस पर ‘दृश्यम 2’ कब्जा जमाए हुए हैं. हालांकि, वरुण धवन स्टारर ‘भेड़िया’ को भी ऑडियंस का अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है. ‘भेड़िया’ ने 25 नवंबर को सिनेमाघरों में दस्तक दी थी तब से फिल्म की कमाई में हर दिन इजाफा हो रहा है. फिल्म को वीकेंड का भी फायदा मिला है और शुक्रवार के मुकाबले शनिवार और रविवार को ‘भेड़िया’ की कमाई की रफ्तार में तेजी आई है.

फिल्म की कमाई की बात करें तो अमर कौशिक के निर्देशन में बनी ‘भेड़िया’ ने पहले दिन 7. 47 करोड़ का कलेक्शन किया. रिलीज के दूसरे दिन ‘भेड़िया’ की कमाई तेज हुई और फिल्म ने दूसरे दिन शनिवार को 9.57 करोड़ रुपये का बिजनेस किया. वहीं अर्ली ट्रेंड्स के मुताबिक ‘भेड़िया’ ने तीसरे दिन, रविवार को 11 करोड़ की कमाई  की है. इसी के साथ वरुण धवन और कृति सेनन स्टारर फिल्म तीन दिनों में कुल 28.05 करोड़ का बिजनेस कर चुकी है. फिल्म की लागत 60 करोड़ बताई गई हैं. अगर ‘भेड़िया’ की कमाई की रफ्तार इसी तरह बढ़ती रही तो फिल्म जल्द ही हिट की लिस्ट में आ जाएगी.

सैफ अली खान के बेटे इब्राहिम की डेब्यू फिल्म में होंगी काजोल
बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान के बेटे इब्राहिम खान भी बॉलीवुड में डेब्यू करने के लिए तैयार हैं. स्टार किड्स को लॉन्च करने के लिए फेमस करण जौहर ही इब्राहिम खान को भी लॉन्च कर रहे हैं. वहीं फिल्म को बोमन ईरानी के बेटे कयोज ईरानी डायरेक्ट करेंगे.  वहीं खबरें है कि इब्राहिम की डेब्यू फिल्म में एक्ट्रेस काजोल भी नजर आएंगीं. ई-टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक इब्राहिम की डेब्यू फिल्म में काजोल का अहम रोल होगा.  फिल्म के टाइटल का अभी खुलासा नहीं किया गया है, लेकिन इसकी कहानी कश्मीरी आतंकवाद के इर्द-गिर्द बताई जा रही है. ये फिल्म अगले साल फ्लोर पर जाएगी.

ये भी पढ़ें:Karan Johar की लग्जरी वैनिटी वैन का इनसाइड टूर, अंदर से है इतनी आलीशान

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here