Home Entertainment Khesari lal के Bhojpuri Song ‘कजरा’ ने उड़ाया गर्दा, महिमा सिंह के ठुमकों और अदाओं ने बनाया क्रेजी

Khesari lal के Bhojpuri Song ‘कजरा’ ने उड़ाया गर्दा, महिमा सिंह के ठुमकों और अदाओं ने बनाया क्रेजी

0
Khesari lal के Bhojpuri Song ‘कजरा’ ने उड़ाया गर्दा, महिमा सिंह के ठुमकों और अदाओं ने बनाया क्रेजी

[ad_1]

भोजपुरी सिनेमा के ट्रेंडिंग स्टार (Bhojpuri Trending Star) कहे जाने वाले एक्टर खेसारी लाल यादव (Khesari lal yadav) अपनी अदायगी और साथ में डांस स्टेप्स के लिए काफी फेमस हैं. वो अपने डांस से लाखों फैंस के दिलों पर राज करते हैं. इसी बीच उनका एक और म्यूजिक वीडियो (Music Video) रिलीज होते ही इंटरनेट पर छा गया है. उस गाने के बोल- ‘कजरा’ (Kajra) है. इसमें उन्होंने एक्ट्रेस महिमा सिंह (Mahima Singh) के साथ जबरदस्त परफॉर्मेंस दी है. इनके बीच कमाल की केमिस्ट्री देखने के लिए मिल रही है. अब ये वायरल हो रहा है.

खेसारी लाल यादव का भोजपुरी गाना (Khesari lal yadav Bhojpuri gaana) ‘कजरा’ (Kajra) के वीडियो को Annapurna Films के यूट्यूब चैनल से जारी किया गया था. इसे रिलीज किए हुए महज 3 दिन का वक्त ही हुआ है और गाने को करीब साढ़े तीन मिलियन व्यूज मिल चुके हैं. इतना ही नहीं इसे 2 लाख से ज्यादा तो लाइक्स मिल चुके हैं. खेसारी का ये गाना भला वायरल भी क्यों ना हो. इसमें दोनों ही स्टार्स ने जबरदस्त रोमांस का तड़का लगाया है और इनके बीच कमाल की केमिस्ट्री देखने के लिए मिल रही है. गाने को जो सबसे बेहतरीन बना रहा है वो हैं इनके डांस स्टेप्स जो कमाल के हैं. वीडियो सॉन्ग में एक्ट्रेस महिमा सिंह (Mahima Singh Video Song) ने भी जबरदस्त बोल्डनेस का जादू चलाया है. उनके हुस्न का जादू तो वीडियो में सिर चढ़कर बोल रहा है. उन्हें इसमें काफी बोल्ड दिखाया गया है. उन्होंने भी इसमें कोई कसर नहीं छोड़ी है.

बहरहाल, अगर खेसारी और महिमा सिंह (Khesari lal-Mahima Singh Song) के गाने ‘कजरा’ (Kajra) के मेकिंग की बात करें तो इसे खेसारी लाल यादव के साथ शिल्पी राज (Khesari lal-Shilpi Raj Song) ने अपनी बेहतरीन गायिकी से सजाया है. दोनों ही स्टार्स की अपनी-अपनी फैन फॉलोइंग है, जिसका सीधा फायदा इस गाने के वीडियो के व्यूज को डायरेक्ट मिल रहा है. इनकी दमदार आवाज के लोग दीवाने हैं. इस सॉन्ग के लिरिक्स अखिलेश कश्यप ने लिखे हैं. म्यूजिक आर्या शर्मा ने दिया है और कंपोजर शुभम तिवारी हैं. वीडियो का डायरेक्शन आर्यन देव हैं. वहीं, कोरियोग्राफी अशोक सम्राट ने की है.

टैग: भोजपुरी, Bhojpuri gaana, Khesari lal yadav, Khesari lal yadav new song

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here