Home Entertainment ‘KGF 2’ का रिलीज से पहले भौकाल, इन शहरों में 1500-2000 रुपए में बिक रही टिकट, सुबह 6 बजे से मॉर्निंग शो

‘KGF 2’ का रिलीज से पहले भौकाल, इन शहरों में 1500-2000 रुपए में बिक रही टिकट, सुबह 6 बजे से मॉर्निंग शो

0
‘KGF 2’ का रिलीज से पहले भौकाल, इन शहरों में 1500-2000 रुपए में बिक रही टिकट, सुबह 6 बजे से मॉर्निंग शो

[ad_1]

साउथ स्टार यश (Yash) इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म ‘केजीएफ: चैप्टर 2’ (KGF 2) के प्रमोशन में जुटे हुए हैं. फिल्म को लेकर लोगों के बीच पहले से ही बज बना हुआ है. ये पीरियड ड्रामा साल 2018 में रिलीज हुई ‘केजीएफ: चैप्टर 1’ की दूसरी किस्त है और इसमें संजय दत्त, रवीना टंडन और श्रीनिधि शेट्टी लीड और अहम रोल में हैं. फिल्म रिलीज के लिए पूरी तरह तैयार है. फिल्म के लिए एडवांस बुकिंग भी शुरू हो चुकी है. बुकिंग के रुझानों को देखते हुए मेकर्स और डिस्ट्रिब्यूटर्स को इसे लेकर काफी उम्मीदें हैं. इसलिए कई दिल्ली और मुंबई जैसे मेट्रोपॉलिटन शहर में शो के समय में बदलाव किए गए हैं.

इतना ही नहीं, मुंबई और दिल्ली के कई मल्टीप्लेक्स में प्रति सीट 15 सौ से 2 हजार रुपए तक टिकट के प्राइस हैं. ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने एक ट्वीट के जरिए बताया कि मुंबई और पुणे ‘केजीएफ 2’ (KGF 2 First Show) का पहला शो सुबह 6 बजे से शुरु होंगे. इससे ड्रिस्ट्रीब्यूटर्स और सिनेमाघरों में एक दिन में फिल्म के ज्यादा शो चल सकेंगे.

केजीएफ 2 शो टाइम
(फोटो साभारःTwitter @taran_adarsh)

तरण आदर्श ने अपने ट्वीट में लिखा, “केजीएफः चैप्टर 2 सुबह 6 बजे.. एडवांस बुकिंग भी हैरान कर देने वाली है. मुंबई और पुणे में मॉर्निंग शो 6 बजे से शुरू होगा. मुंबई की सिलेक्टिव लोकेशन पर टिकट (KGF 2 Ticket Price) के कीमत 1450 रुपए/1500 रुपए है और दिल्ली में 1800 रुपए से लेकर 2000 रुपए तक प्रति सीट की बुकिंग चल रही है.”

यश ने नहीं की डबिंग

बता दें कि यश जहां भी फिल्म के प्रमोशन के लिए जा रहे हैं, वह वहां हिंदी, तेलुगु, तमिल और अन्य भाषाओं में बोल रहे हैं. उन्होंने  फिल्म को अन्य भाषा में डब नहीं किया. यश ने इस बारे में कहा, “मैं उन भाषाओं में बातचीत करने की कोशिश कर रहा हूं. लेकिन फिल्म में डबिंग करने के लिए बिल्कुल सही नहीं है. सिनेमाघरों में आने वाले लोगों को परेशान नहीं होना चाहिए. इसलिए मैंने केवल कन्नड़ के लिए डब किया है.”

यश ने अब तक क्यों नहीं देखी ‘द कश्मीर फाइल्स’? ‘केजीएफ 2’ स्टार ने बताई दिलचस्प वजह

‘केजीएफ 2’ रिलीज डेट

‘केजीएफ 2’ दुनिया भर में 14 अप्रैल 2022 को कन्नड़, तमिल, तेलुगु, हिंदी और मलयालम में रिलीज होने के लिए तैयार है. बताया जा रहा है कि यह फिल्म 100 करोड़ के बजट में बनी है. फिल्म को प्रशांत नील ने डायरेक्टर किया है. होम्बले फिल्म्स ने इसे प्रोड्यूस किया है. फिल्म का म्यूजिक रवि बसरूर ने दिया है.

टैग: केजीएफ 2, यश

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here