Home Entertainment Karan Johar के जुड़वा बच्चों यश-रूही ने Doobey सॉन्ग को दिया ट्विस्ट, बोले- TAKE CHILL PILL डैडी

Karan Johar के जुड़वा बच्चों यश-रूही ने Doobey सॉन्ग को दिया ट्विस्ट, बोले- TAKE CHILL PILL डैडी

0
Karan Johar के जुड़वा बच्चों यश-रूही ने Doobey सॉन्ग को दिया ट्विस्ट, बोले- TAKE CHILL PILL डैडी

[ad_1]

फिल्म मेकर करण जौहर (Karan Johar) सोशल मीडिया (Social Media) पर काफी एक्टिव रहते हैं और अक्सर अपनी तस्वीरों के साथ वीडियो को शेयर करते हैं. करण जौहर सिंगल डैड हैं और एक पिता के प्यार के साथ एक मां का प्यार भी अपने दोनों जुड़वा बच्चों रूही जौहर (Roohi Johar) और यश जौहर (Yash Johar) को देने की कोशिश करते हैं. करण को जब भी समय मिलता है, तब वह यश-रूही के साथ क्वालिटी समय बीताते हैं. हाल ही में उन्होंने अपने बच्चों के साथ एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें उनके बच्चे दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) की फिल्म गहराइयां (Gehraiyaan) के सॉन्ग डूबे (Doobey song) को नया ट्विस्ट देते नजर आ रहे हैं.

‘डूबे’ को यश-रूही ने दिया ट्विस्ट
करण जौहर (Karan Johar) ने अपने बच्चों रूही जौहर (Roohi Johar) और यश जौहर (Yash Johar) का एक नया वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है. इस वीडियो में यश-रूही फिल्म गहराइयां (Gehraiyaan) के फेमस गाने ‘डूबे’ (Doobey song) को अपने अंदाज में गाते दिखाई दे रहे हैं.

बच्चों ने डैड को दिया ये जवाब
वीडियो में यश ‘डूबे’ को ‘डूगे’ कहते हुए नजर आ रहे हैं. ये सुनने के बाद करण जौहर चौंक कर उन्हें करेक्ट करने की कोशिश करते हैं, लेकिन बच्चे कहा मानने वाले वह गाना वैसे ही गाते हैं. उल्टा टोकने पर करण जौहर को शांत कराते हुए यश कहता है- ‘छोड़ो ना… टेक अ चिल पिल डैडी.’ करण जौहर ने इस वीडियो को शेयर करते हुए इंस्टाग्राम पर लिखा, ‘प्लीज देखिए ये क्या हो रहा है.’

सेलेब्स लुटा रहे हैं बच्चों पर प्यार
करण जौहर के इस पोस्ट पर ढेरों सेलेब्रिटीज ने अपनी प्रतिक्रिया दी है. भावना पांडे ने कमेंट सेक्शन में लिखा, ‘बहुत क्यूट हैं.’ सेलेब्स हार्ट इमोजी बनाकर दोनों बच्चों को प्यार दे रहे हैं.

OTT पर रिलीज हुई है फिल्म
‘डूबे’ सॉन्ग को लोथिका ने गाया है और गीत के बोल कौसर मुनीर ने लिखे हैं. गहराइयां में दीपिका पादुकोण, सिद्धांत चतुर्वेदी, अनन्या पांडे और धैर्य करवा मुख्य भूमिका में हैं. इसमें नसीरुद्दीन शाह और रजत कपूर भी नजर आए हैं. फिल्म को ओटीटी पर रिलीज किया गया है. ये फिल्म को धर्मा प्रोडक्शंस, वायकॉम18 और शकुन बत्रा की जौस्का फिल्म्स द्वारा संयुक्त रूप से निर्मित है.

Tags: Karan johar



[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here