
[ad_1]
यामी गौतम (Yami Gautam) इन दिनों अपनी हालिया रिलीज हुई फिल्म ‘अ थर्सडे’ (A Thursday) की सफलता को लेकर सातवें आसमान पर हैं. बता दें कि ‘अ थर्सडे’ (A Thursday ON Disney+ Hotstar) पिछले दिनों डिज़्नी+ हॉटस्टार पर रिलीज़ हुई थी. फिल्म पर दर्शकों और फिल्म क्रिटिक्स का पॉजिटिव रिस्पॉन्स मिला. ‘ए थर्सडे’ में यामी गौतम की शानदार एक्टिंग देखकर दर्शक उनकी खूब तारीफ कर रहे हैं. हालांकि इसी बीच कंगना रनौत (Kangana Ranaut) ने ‘अ थर्सडे’ देखने के बाद यामी गौतम (Yami Gautam) की तारीफें की हैं. इसके बाद यामी ने भी बड़े शानदार तारीके से कंगना के तारीफों का जवाब देते हुए एक पोस्ट लिखा है.
कंगना रनौत (Kangana Ranaut) अपने हालिया इंस्टाग्राम स्टोरी में फिल्म ‘अ थर्सडे’ (A Thursday) को बधाई देते हुए यामी गौतम की तस्वीर शेयर की हैं. कंगना अपने पोस्ट में लिखती हैं- ‘अ थर्सडे’ टीम को बधाई. इसके साथ उन्होंने यामी को टैग करते हुए ताली वाली इमोजी शेयर किया है.

Kangana Ranaut के मुंह से ‘A Thursday’ की ताऱीफ सुनकर बोलीं Yami Gautam- बहुत मायने रखता है..फोटो साभार @kanganaranaut/ instagram
कंगना रनौत के इस पोस्ट को यामी ने अपना इंस्टाग्राम स्टोरीज बनाया है और कैप्शन में लिखा, “धन्यवाद कंगना…बहुत मायने रखता है, खासकर जब यह एक सेल्फ मेड एक्टर से दूसरे में आता है.”

Kangana Ranaut के मुंह से ‘A Thursday’ की तारीफ सुनकर बोलीं Yami Gautam- बहुत मायने रखता है..फोटो साभार @yamigautam/ instagram
आपको बता दें कि ये पहली बार नहीं जब कंगना ने यामी की तारीफ की हैं. इसे पहले भी कई बार कंगना यामी के लिए पोस्ट शेयर कर चुकी हैं. याद दिला दें कि कंगना बीते जून में यामी की तब तारीफ की थीं, जब एक्ट्रेस ने फिल्म निर्माता आदित्य धर के संग शादी के बंधन में बंधी थी. उस समय कंगना ने दुल्हन के रूप में तैयार यामी की एक तस्वीर साझा की थी और ‘रॉ माउंटेन गर्ल’ की प्रशंसा की थी.
मालूम हो कि कंगना और यामी दोनों ही हिमाचल प्रदेश की रहने वाली हैं. कंगना का पालन-पोषण मनाली में हुआ था और फिलहाल वह अपने परिवार के साथ वहीं रह रही हैं. यामी का जन्म बिलासपुर में हुआ था.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
टैग: Kangna Ranaut, यामी गौतमी
[ad_2]
Source link