
[ad_1]
बॉलीवुड की मोस्ट अवडेट फिल्म ‘जुग जुग जियो (Jug Jugg Jeeyo)’ इन दिनों काफी चर्चे में है. फिल्म में पहली बार कियारा आडवाणी (Kiara Advani), नीतू कपूर (Neetu Kapoor) , वरुण धवन (Varun Dhawan), और अनिल कपूर (Anil Kapoor) को एक साथ देखने मिलेगा. इस फिल्म का सभी सितारे मिलकर प्रमोशन कर रहे हैं. इसी बीच अपनी ऑनस्क्रीन बहू कियारा की तारीफ कर एक्ट्रेस नीतू खबरों में छा गई हैं.
आपको बता दें कि ‘जुग जुग जियो (Jug Jugg Jeeyo)’ फिल्म एक फैमिली ड्रामा फिल्म है. इसकी कहानी मैरिड कपल की लाइफ पर बेस्ड है. फिल्म में जहां अनिल-नीतू पति-पत्नी के रूप में वरुण धवन के पैरेंट्स बने हैं. वहीं कियारा, वरुण धवन की वाइफ के रोल में दर्शकों का दिल जीतने वाली है. ऐसे में जब ‘इंडिया टूडे’ की बातचीत के दौरान नीतू कपूर से जब पूछा गया कि क्या हैप्पी मैरिज का कोई सीक्रेट होता है? इस पर अदाकारा ने बेहद दिलचस्प जवाब दिया है.
बताया हैप्पी मैरिड लाइफ के सीक्रेट
रिपोर्ट के अनुसार, नीतू ने आगे अपनी बात को डिटेल्स में बताते हुए कहा कि हैप्पी मैरिड लाइफ का मूल मंत्र पेशंस यानी धैर्य है. इसका अलावा शांति रहें क्योंकि कोई भी दो लोग एक जैसे नहीं होते हैं, हर किसी की अपनी-अपनी समस्याएं होती हैं. हर शादी में एडजस्टमेंट्स और सैक्रिफाइस होते हैं, तो ऐसे में आपको धैर्य से काम लेना चाहिए ताकि आप इसे बेस्ट बना सकें. हालांकि, आज के समय में लोग बहुत ही जल्दी थक जाते हैं और नतीजा होता है ब्रेकअप्स और तलाक, हम ऐसे निर्णय लेने में बहुत जल्दबाजी करते हैं’. ऐसे में आपको थोड़ा और धैर्य रखना होगा और समझना होगा कि क्या चीजें महत्वपूर्ण हैं.’
कियारा आडवाणी बनेगीं बेस्ट वाइफ
आगे कियारा आडवाणी को लेकर जब नीतू कपूर से सवाल किया गया तो उन्होंने अपनी ऑनस्क्रीन बहू कियारा की तारीफ करते कहा कि कियारा एक बहुत अमेजिंग इंसान होने के साथ ही साथ बहुत स्वीट और लवेबल हैं. उन्होंने आगे कहा कि कियारा अपनी आने वाली लाइफ में बेस्ट वाइफ बनेंगी.
अफेयर को लेकर रहती हैं खबरों
आपको बता दें कि कियारा इन दिनो जितनी ज्यादा अपनी अपकमिंग फिल्म को लेकर खबरों में छाई हुई हैं, ठीक उनता ही वह अपनी पर्सनल लाइफ को सुर्खियों में है. लंबे वक्त से उनका नाम एक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा (Sidharth Malhotra) संग जोड़ा जा रहा है. भले ही इन दोनों ने इन खबरों को अफवाह बताया है लेकिन अक्सर दोनों को साथ-साथ मस्ती करते हुए स्पॉट किया जाता है. इसलिए दोनों की केमिस्ट्री अक्सर सुर्खियों में बनी रहती है. अब ऐसे में अटकलें लगाई जा रही हैं कि नीतू ने कियारा की तारीफें करने के बहाने सिद्धार्थ मल्होत्रा को हिंट दिया है. बरहाल ये अटकलों के सिवा कुछ और नहीं है क्योंकि नीतू ने अपने बयान में किसी नाम नहीं लिया है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
टैग: अनिल कपूर, Kiara Advani, नीतू कपूर, Sidharth Malhotra, Varun Dhawan
प्रथम प्रकाशित : 21 जून 2022, 11:56 AM IST
[ad_2]
Source link