Home Entertainment ICU में आखिरी सांसें गिन रही मां को शाहरुख खान ने दी थी ये तकलीफ!

ICU में आखिरी सांसें गिन रही मां को शाहरुख खान ने दी थी ये तकलीफ!

0
ICU में आखिरी सांसें गिन रही मां को शाहरुख खान ने दी थी ये तकलीफ!

[ad_1]

शाहरुख खान अपनी मां पर: शाहरुख खान आज किसी परिचय के मोहताज नहीं हैं. शाहरुख ने आज अपने नाम का परचम दुनिया भर में लहराया है. शाहरुख खान ने बहुत ही कम उम्र में अपने पिता को खो दिया था. पिता के निधन के 10 साल बाद उनकी मां का भी इंतकाल हो गया. शाहरुख खान ने अनुपम खेर के शो ‘द अनुपम खेर शो: कुछ भी हो सकता है’ में बताया था कि मां के आखिरी पलों में उन्होंने उन्हें बड़ी तकलीफ दी थी. हालांकि एक्टर ने इसके पीछे की जो वजह बताई थी, उसे सुन वहां मौजूद सभी लोग भावुक हो गए थे.

मां से मिलने नहीं गए थे शाहरुख

शाहरुख की मां लतीफ फातिमा खान का जब निधन हुआ तब वे आईसीयू में भर्ती मां के लिए दिल्ली के बत्रा हॉस्पिटल के पार्किंग लॉट में दुआ कर रहे थे. दरअसल, किसी ने उनसे कहा था कि अगर वे अपनी मां के लिए दुआ करते रहेंगे तो उन्हें कुछ नहीं होगा. इस वजह से शाहरुख अपनी मां से मिलने भी नहीं जा पाए थे. शाहरुख ने बताया कि उन्हें 100 बार दुआ पढ़ने को कहा गया था, लेकिन वे 100 से ज्यादा बार दुआ पढ़ चुके थे. तभी डॉक्टर उनके पास आकार बोलता है कि वे अपनी मां के पास आईसीयू में जा सकते हैं. जिसका मतलब यह था कि उनकी मां अब इस दुनिया में नहीं रहीं.

मां से शाहरुख ने कही गलत बातें

समाचार रीलों

शाहरुख ने इस इंटरव्यू में कहा था, “मैं जाना नहीं चाहता था, क्योंकि मुझे लग रहा था कि मैं दुआ पढ़ता रहूंगा तो मां बच जाएंगी. लेकिन फिर बहन और बाकी लोगों ने कहा कि जाना जरूरी है, तो जाना पड़ा”. शाहरुख ने इस दौरान कहा कि एक इंसान दुनिया तभी छोड़ता है, जब वह सभी चीजों से संतुष्ट हो. अगर ऐसा नहीं होता है तो मां-बाप दुनिया छोड़कर नहीं जाते. शाहरुख बोलते हैं, “जब मां आईसीयू में थीं तो मैंने भी उनके पास जाकर गलत बातें की. मैं उन्हें दुख पहुंचाता रहा और सोचा कि अगर मैं इन्हें सेटिस्फाई नहीं होने दूंगा तो वे नहीं जाएंगी”.

एक्टर ने आगे कहा, “अपनी मां को तकलीफ पहुंचाने के लिए मैं मूर्खता भरी बातें जैसे आप चली जाएंगी तो मैं अपनी बहन का ख्याल नहीं रखूंगा, मैं पढूंगा नहीं, काम नहीं करूंगा बोलने लगा. लेकिन ये सब दिल को तस्सली देने की बात होती है. ये बचपन की बातें होती हैं. उन्हें जाना ही था. शायद वो सेटिस्फाई थीं कि मैं अपनी बहन का ख्याल रखूंगा. जिंदगी में ठीकठाक कर लूंगा”. इस तरह से शाहरुख ने मां के साथ जुड़ी यादों को शेयर कर सभी को इमोशनल कर दिया था.

ये भी पढ़ें:

Ram Charans Shirt Cost: दो करोड़ की घड़ी के बाद राम चरण ने पहनी इतनी महंगी शर्ट, कीमत सुन दंग रह जाएंगे आप

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here