[ad_1]
कर्नाटक (Karnataka) में चल रहे हिजाब विवाद (Hijab Row) थमने का नाम नहीं ले रहा है. लगातार बढ़ते इस विवाद पर बॉलीवुड (Bollywood) की तरफ से भी लगातार प्रतिक्रिया दे रहे हैं. गीतकार जावेद अख्तर (Javed Akhtar), ऋचा चड्ढा (Richa Chadha) द्वारा इस मुद्दे पर कड़ी प्रतिक्रिया देने के बाद कंगना रनौत (Kangana Ranaut) ने सोशल मीडिया (Social Media) पर इस मामले पर अपनी राय रखी. उन्होंने हिजाब का समर्थन करने वालों के लिए सलाह दी, पंगा गर्ल का इस मामले पर रिएक्शन देखने के बाद एक्ट्रेस शबाना आजमी (Shabana Azmi) ने रिएक्ट किया है.
दो तस्वीरें शेयर कर कंगना किया था रिएक्ट
कंगना रनौत (Kangana Ranaut) ने हाल ही में हिजाब विवाद (Hijab Row) पर अपनी राय रखी है. पंगा क्वीन ने लेखक आनंद रंगनाथन के पोस्ट का स्क्रीनशॉट शेयर किया है. उन्होंने इसे अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर किया है. इसमें दो तस्वीरे हैं, पहली तस्वीर साल 1973 में ईरान की महिलाएं बिकिनी में नजर आ रहीं हैं और अब की महिलाएं बुर्का पहने दिख रही हैं. इस तस्वीर के साथ लिखा है कि 1973 का ईरान और अब का ईरान.
कंगना ने कही थी ये बात
कंगना ने इसे शेयर करते हुए लिखा, ‘अगर हिम्मत दिखानी है तो अफगानिस्तान में बुर्का न पहनकर दिखाओ… खुद को पिंजरे से मुक्त करना सीखें.’
कंगना ने दिया था ये रिएक्शन.
शबाना आजमी ने किया रिएक्ट
शबाना आजमी ने कंगना पोस्ट शेयर करते हुए ट्वीट किया, उन्होंने लिखा- ‘अगर मैं गलत हूं तो मुझे बताइए लेकिन अफगानिस्तान एक धार्मिक राज्य है और जब मैंने आखिरी बार चेक किया था तो पाया था कि भारत एक धर्मनिरपेक्ष लोकतांत्रिक गणराज्य है?’
शबाना आजमी का ट्वीट
जावेद अख्तर ने दी कड़ी प्रतिक्रिया
जावेद अख्तर ने ट्वीट कर कहा था, ‘मैं कभी भी हिजाब या बुर्का के पक्ष में नहीं रहा. मैं अब भी उस पर कायम हूं, लेकिन साथ ही मेरे मन में इन गुंडों की भीड़ के लिए गहरी अवमानना के अलावा और कुछ नहीं है, जो लड़कियों के एक छोटे समूह को डराने-धमकाने की असफल कोशिश कर रहे हैं. क्या ये उनके हिसाब से मर्दानगी है. ये अफसोसजनक है.’
क्या है मामला
दरअसल, कर्नाटक के कई स्कूल-कॉलेज में हिजाब को लेकर बवाल मचा हुआ है. इसी बीच हाल ही में कर्नाटक के एक कॉलेज का वीडियो सामने आया था, जहां एक लड़की कॉलेज में हिजाब पहनकर आती है. तभी छात्रों की भीड़ लड़की की ओर बढ़ती है. लड़की के सामने ‘जय श्री राम’ के नारे लगाए जाते हैं तो लड़की भी ‘अल्लाहू अकबर’ के नारे लगाकर जवाब देती है. ये वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Hijab, Kangana Ranaut, Shabana Azmi
[ad_2]
Source link