Home Entertainment Haryanvi Song: रुचिका जांगिड़ के बाद अब छाया वंदना जांगिड़ का गाना, ‘मेरा कोहिनूर’ ने मचाई धूम

Haryanvi Song: रुचिका जांगिड़ के बाद अब छाया वंदना जांगिड़ का गाना, ‘मेरा कोहिनूर’ ने मचाई धूम

0
Haryanvi Song: रुचिका जांगिड़ के बाद अब छाया वंदना जांगिड़ का गाना, ‘मेरा कोहिनूर’ ने मचाई धूम

[ad_1]

मुंबईः हरियाणवी गानों (Haryanvi Song) का जादू इन दिनों हर तरफ देखने को मिल रहा है. सोशल मीडिया से लेकर वेडिंग, बर्थडे पार्टी तक में हरियाणवी गानों का ही बोलबाला है. जैसे पंजाबी और भोजपुरी गाने (Bhojpuri Songs) पसंद किए जाते हैं, वैसे ही हरियाणवी गाने भी अब लोकप्रिय हो रहे हैं. यही वो कारण है, जिसके चलते आज कल आए दिन नए-नए हरियाणवी सॉन्ग्स रिलीज हो रहे हैं और खास बात ये है कि रिलीज होते ही ये लोगों की जुबान पर चढ़ जाते हैं. ऐसा ही एक हरियाणवी सॉन्ग इन दिनों खूब सुना जा रहा है. इस गाने के बोल हैं ‘मेरा कोहिनूर’ जो यूट्यूब पर छाया हुआ है.

वंदना जांगिड़ (Vandana Jangir) का गाया ये नया गाना इन दिनों हर तरफ धूम मचा रहा है. गुलजार छानीवाला, रेणुका पंवार, और रुचिका जांगिड़ की ही तरह वंदना जांगिड़ भी हरियाणवी सिनेमा की जानी मानी सिंगर हैं, जिनके गाने खूब सुने और पसंद किए जाते हैं. यही वजह है कि जब भी उनका कोई नया गाना रिलीज होता है, आते ही छा जाता है.

इन दिनों वंदना का ‘मेरा कोहिनूर’ भी खूब पसंद किया जा रहा है. इस गाने को रिलीज हुए कुछ ही समय हुआ है और इसे अब तक हजारों व्यूज मिल चुके हैं और व्यूज का सिलसिला लगातार बढ़ता जा रहा है. गाने को यूट्यूब पर अमित शर्मा ऑफिशियल नाम के यूट्यूब चैनल द्वारा अपलोड किया गया है.

वंदना जांगिड़ के इस नए गाने को अमित शर्मा और प्रिया शर्मा पर फिल्माया गया है और इनकी जोड़ी खूब पसंद की जा रही है. वहीं गाने की डिटेलिंग की बात करें तो इस गाने के बोल दीपक जांगिड और अमित शर्मा ने लिखे हैं. जबकि गाने को म्यूजिक दिया है राज स्टूडियो ने. गाने को आवाज दी है वंदना जांगिड़ ने और उनकी आवाज लोगों को खूब पसंद आ रही है. वहीं वीडियो में प्रिया शर्मा भी अपनी अदाओं के जादू बिखेर रही हैं.

टैग: Haryanvi Song, यूट्यूब

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here