[ad_1]
हैप्पी बर्थडे वरीना हुसैन: सलमान खान (Salman Khan) के प्रोडक्शन हाउस में बनी फिल्म ‘लवयात्री ’(Loveyatri) की एक्ट्रेस वरीना हुसैन (Warina Hussain) आज यानी 23 फरवरी का अपना 23वां जन्मदिन (Warina Hussain 23nd Birthday) सेलिब्रेट कर रही हैं. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि वरीना हुसैन सोशल मीडिया से दूर रहना पसंद करती हैं, तभी तो अदाकारा ने अप्रैल 2021 में सोशल मीडिया प्लेटफार्म को हमेशा के लिए अलविदा कहा दिया था. आज से लगभग एक साल पहले सोशल मीडिया पर उनको 1.9 मिलियन फॉलोवर्स फॉलो करते थे. आज एक्ट्रेस के जन्मदिन के मौके पर हम आपको उनसे जुड़ी कुछ खास बातों के बारे में बताते हैं.
पर्सनल लाइफ- इंडियन नहीं है वरीना
बॉलीवुड की खूबसूरत एक्ट्रेस की लिस्ट में शामिल वरीना हुसैन इंडियन नहीं हैं. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो, वरीना इराकी पिता और अफगानी मां की इकलौती बेटी हैं. वरीना का जन्म 1999 को काबुल, अफगानिस्तान में हुआ था. इतना ही नहीं वरीना कभी ‘वरीना जॉर्डन’ के नाम से जानी जाती थीं. वरीना बचपन से एक्टिंग की दुनिया में कदम जमाने और एक्ट्रेस बनने की ख्याब देखा करती थीं. तभी तो उन्होंने ‘न्यूयॉर्क फिल्म एकेडमी से परफॉर्मिंग आर्ट्स’ से अभिनय की ट्रेनिंग की ली और इंडिया में बसने से पहले वह अपने करियर को आगे बढ़ाने के लिए एक देश से दूसरे देश तक जाने का डिसीजन लिया. इस तरह वरीना ने साल 2013 में नई दिल्ली से मॉडलिंग की दुनिया से अपने अपने करियर की शुरुआत की.
वरीना हुसैन का बॉलीवुड डेब्यू
वरीना हुसैन ने अपने मॉडलिंग करियर के दौरान बहुत सारे विज्ञापनों में काम किया है. इसके अवाला उन्होंने कई म्यूजिक वीडियो में अपने हुश्न का जलवा बिखेर चुकी हैं. वरीना हुसैन ने 2018 में सलमान खान प्रोडक्शन में फिल्म “लवयात्री” से बॉलीवुड में डेब्यू किया, जिसके लिए उन्हें खूब सराहा गया. फिल्म में उनके अपोजिट सलमान के बहनोई एक्टर आयुष शर्मा दिखे थे. फिल्म के जरिए वरीना अपने लीड रोल से सभी का दिल जीतने में कामयाब रही हैं. एक्टिंग के साथ ही साथ ही लोग वरीना के लुक्स और अपीरेंस के भी दिवाने हो गए थे.
म्यूजिक वीडियो और ऐड से बिखेरा जलवा
“लवयात्री” से बॉलीवुड डेब्यू करने के बाद वरीना को सलमान खान के साथ उनकी फिल्म “दबंग 3” में आइटम सॉन्ग “मुन्ना बदनाम हुआ” देखा गया. इस गाने में वरीना के लटके-झटके दर्शकों को खूब पसंद आया. इसके साथ ही साथ वरीना को फेमस रैपर बादशाह के ‘शी मूव इट लाइक’ म्यूजिक वीडियो में दिखा गया. हालांकि बॉलीवुड में कदम रखने से पहले वरीना ने ‘कैडबरी डेरी मिल्क सिल्क चॉकलेट’ के ऐड देखी गई थीं. उन्होंने इस ऐड के जरिए अपनी क्यूटनेस से सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया था. सोशल मीडिया पर वरीना का यह चॉकलेट ऐड आज भी देखा जाता है.
हर आउटफिट में लगती हैं ग्लैमरस
फिल्मों में और म्यूजिक वीडियो से लोगों को दिल जीतने वाली वरीना अक्सर अपनी फैशन सेंस से भी लोगों को दिवाना बना देती हैं. जिम लुक से लेकर ट्रेडिशनल ड्रेस में वरीना अपने हुस्न का जलवा अक्सर फैन्स को दिखाती रहती हैं. मॉडर्न ऑउटफिट के अलावा वो अक्सर सूट और साड़ी में भी नजर आती हैं. फिल्म “लवयात्री” में एक्ट्रेस इंडियन अटायर के लोग दिवाने हो गए थे. लोग अक्सर उनके फैशन सेंस को कॉपी करते रहते हैं.
सोशल मीडिया से बना चुकी हैं दूरी
वरीना हुसैन का भले ही बॉलीवुड में आए हुए बहुत कम समय हुआ है, लेकिन कभी सोशल मीडिया पर उनका जबरदस्त क्रेज दिखता था. कभी सोशल मीडिया पर उनके 1.9 मिलियन फॉलोवर्स थे, लेकिन वरीना हुसैन ने भी अप्रैल 2021 में सोशल मीडिया को हमेशा के लिए अलविदा कह दिया है. वरीना ने अपने सोशल मीडिया पर आखिरी पोस्ट करते हुए लिखा था- ‘मैंने कहीं पढ़ा था कि जाने से पहले बताया नहीं जाता, क्योंकि ये एयरपोर्ट नहीं है, लेकिन मैं अपने फैंस और दोस्तों के लिए बता रही हूं जो हमेशा मेरी ताकत रहे हैं. अब से मेरा सोशल मीडिया अकाउंट मेरी टीम द्वारा हैंडल किया जाएगा.’
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
टैग: वरीना हुसैन
[ad_2]
Source link