[ad_1]
मुंबई। कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) इन दिनों बॉलीवुड के प्रॉमिसिंग एक्टर माने जा रहे हैं. साल 2011 में रिलीज हुई ‘प्यार का पंचनामा’ फिल्म से डेब्यू करने वाले कार्तिक की हालिया फिल्में जबरदस्त हिट हुई हैं. ‘भूल भुलैया 2’ (Bhool Bhulaiyaa 2) और ‘फ्रेडी’ (Freddy) फिल्म में कार्तिक की एक्टिंग की वजह से फैन फॉलोइंग में भी जबरदस्त इजाफा हुआ है. कार्तिक को फेमिना इंडिया की तरफ से सुपरस्टार ऑफ द ईयर का तमगा मिला तो दर्शकों का आभार जताते नजर आए, वहीं फैंस अगली फिल्म के बारे में पूछने लगे.
कार्तिक आर्यन के पास इस समय कई शानदार प्रोजेक्ट्स हैं. स्क्रीन पर कार्तिक के परफॉर्मेंस को देख फैंस के साथ-साथ क्रिटिक्स ने भी सराहना की है. कार्तिक को फेमिना इंडिया की तरफ से अवॉर्ड मिला है, जिसकी खुशी सोशल मीडिया पर जाहिर की है.
‘भूल भुलैया 2’ और ‘फ्रेडी’ ने कार्तिक आर्यन को बनाया सुपरस्टार
कार्तिक ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर कर अपने चाहने वालों का आभार जताया है. एक्टर ने लिखा ‘ सुपरस्टार ऑफ द ईयर, भूल भुलैया 2 और अब फ्रेडी. दो फिल्में, दोनों के अलग-अलग कैरेक्टर ने इस साल मुझे बहुत प्यार दिया है. थैंक यू फेमिना इंडिया अवॉर्ड. आभार’.
(फोटो साभार: kartikaaryan/Instagram)
एकता कपूर ने दी बधाई
कार्तिक आर्यन के इस पोस्ट पर टीवी इंडस्ट्री की क्वीन एकता कपूर ने फायर इमोजी शेयर कर तारीफ की है. फैंस भी जमकर एक्टर की तारीफ कर रहे हैं. एक ने पूछा ‘वो भाई अगली कौन सी है’.
‘आशिकी’ के फ्रेंचाइजी में कार्तिक की चर्चा
दरअसल, इन दिनों चर्चा है कि महेश भट्ट के निर्देशन में बनी सुपरहिट म्यूजिकल रोमांटिक फिल्म ‘आशिकी’ के फ्रेंचाइजी में कार्तिक आर्यन लीड रोल प्ले करने वाले हैं. हालांकि अभी ये साफ नहीं है कि फिल्म में कार्तिक के अपोजिट कौन एक्ट्रेस होगी.
‘शहजादा’ से भी कार्तिक को उम्मीदें
कार्तिक आर्यन के वर्कफ्रंट की बात करें तो 10 फरवरी 2023 में वैलेंटाइन वीक के मौके पर फिल्म ‘शहजादा’ रिलीज होने वाली है. ये फिल्म साउथ के सुपरस्टार अल्लू अर्जुन की फिल्म अला वैकुंठप्रेमुलु का ऑफिशियल रीमेक है. इसके अलावा ‘सत्य प्रेम की कथा’ भी अगले साल ही रिलीज होगी.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
टैग: Bhool Bhulaiyaa 2, कार्तिक आर्यन
प्रथम प्रकाशित : 14 दिसंबर, 2022, 17:52 IST
[ad_2]
Source link