Home Entertainment Flashback: प्यार में ‘श्रद्धा’ कम होने पर जब माही गिल और दीपक डोबरियाल ने कर दिए थे लाश के 300 टुकड़े! – ram gopal verma movie not a love story is similar to shraddha walker murder case nodnc – News18 हिंदी

Flashback: प्यार में ‘श्रद्धा’ कम होने पर जब माही गिल और दीपक डोबरियाल ने कर दिए थे लाश के 300 टुकड़े! – ram gopal verma movie not a love story is similar to shraddha walker murder case nodnc – News18 हिंदी

0
Flashback: प्यार में ‘श्रद्धा’ कम होने पर जब माही गिल और दीपक डोबरियाल ने कर दिए थे लाश के 300 टुकड़े! – ram gopal verma movie not a love story is similar to shraddha walker murder case nodnc – News18 हिंदी

[ad_1]

हाइलाइट्स

श्रद्धा वॉल्कर की तरह ही हुए थे नीरज ग्रोवर की लाश के टुकड़े.
रामगोपाल वर्मा इस केस पर 2011 में लेकर आए थे फिल्म.

मुंबई। ‘श्रद्धा वॉल्कर’ (Shraddha Walker) ऐसा नाम है जो इन दिनों हर किसी की जुबां पर है. श्रद्धा ने प्यार किया था लेकिन उसे नहीं पता था कि वह प्यार इतना दर्द देगा. प्रेमी का श्रद्धा के 35 ​टुकड़े करके फेंकना लोगों को परेशान कर रहा. ये पहली बार नहीं है जब प्यार के नाम पर बेरहमी से कत्ल किया गया है. इससे पहले 2008 में फिल्म निर्माता नीरज ग्रोवर का भी कुछ ऐसा ही मर्डर किया गया था. इसमें प्यार ही मर्डर का कारण बना था. इस मर्डर पर रामगोपाल वर्मा (Ramgopal Verma) 2011 में ‘नॉट अ लव स्टोरी’ (Not A Love Story) फिल्म लेकर आए थे. आइए, फ्लैशबेक में आज इस फिल्म पर बात करते हैं

इस फिल्म पर बात करने से पहले आपको इस मर्डर के बारे में बता देते हैं. नीरज ग्रोवर फिल्म निर्माता थे. नीरज की दोस्ती कन्नड़ अभिनेत्री मारिया सुसीराज से हुई थी, जो मुंबई में अपना कॅरियर बनाने आई थी. मारिया और नीरज की काम के सिलसिले में अक्सर मुलाकात होती थी और इस कारण दोनों नजदीक आ गए थे. वहीं, मारिया के लवर एमिल जेरोम को दोनों की दोस्ती पसंद नहीं थी. वह अक्सर मारिया को वापस लौट आने और नीरज से दोस्ती तोड़ने के लिए कहता था.

अचानक मारिया के घर पहुंचा और…
एक बार मारिया फ्लैट पर नीरज के साथ थी. जब जेरोम ने कॉल किया तो मारिया ने इग्नोर किया. नेवी अफसर जेरोम को यह अच्छा नहीं लगा और वह फ्लाइट पकड़कर मुंबई पहुंच गया. वह सीधे मारिया के फ्लैट पर गया और अंदर पहुंचने पर नीरज को देख भड़क गया. गुस्से में उसने नीरज पर चाकुओं से कई वार किए, जिससे वह मर गया. इसके बार उसने मारिया के साथ मिलकर लाश के 300 टुकड़े किए और बैग्स में भरकर दोनों ले गए और फिर मौका देखकर उन्हें जला दिया.

Shraddha Walker, Shraddha Walker murder case, Shraddha Walker latest update, ram gopal verma, Ram gopal verma movie based on true story, Mahie Gill, Deepak Dobriyal , bollywood flashback, bollywood movies, श्रद्धा वॉल्कर, श्रद्धा वॉल्कर मर्डर केस, रामगोपाल वर्मा, दीपक डोबरियाल, माही गिल, नॉट अ लव स्टोरी, बॉलीवुड न्यूज हिंदी, मर्डर पर बनी फिल्म

प्रेम कहानी नहीं

नॉट अ लव स्टोरी
इस खौफनाक मर्डर पर रामगोपाल वर्मा 2011 में ‘नॉट अ लव स्टोरी’ लेकर आए. फिल्म में मारिया के किरदार में माही गिल और जेरोम के किरदार में दीपक डोबरियाल थे. वहीं, नीरज का किरदार अजय घेई ने निभाया था. यह फिल्म 19 अगस्त 2011 को रिलीज हुई थी और इसकी शूटिंग मात्र 20 दिनों में हुई थी. इसके साथ ही फिल्म की शूटिंग उसी बिल्डिंग में हुई थी, जहां नीरज का मर्डर किया गया था. माही और दीपक की एक्टिंग ने एक बार दर्शकों के बीच इस मर्डर केस को ताजा कर दिया था.

टैग: माही गिल, Ram Gopal Varma

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here