Home Entertainment Farhan Akhtar ने अपनी बेटी अकीरा को बर्थडे पर यूं किया विश, ऋतिक-जोया ने भी दी बधाई

Farhan Akhtar ने अपनी बेटी अकीरा को बर्थडे पर यूं किया विश, ऋतिक-जोया ने भी दी बधाई

0
Farhan Akhtar ने अपनी बेटी अकीरा को बर्थडे पर यूं किया विश, ऋतिक-जोया ने भी दी बधाई

[ad_1]

फरहान अख्तर (Farhan Akhtar) ने बेटी अकीरा (Farhan Akhtar Daughter Akira) के साथ अपनी खूबसूरत फोटो शेयर की है. फोटो में दोनों बड़ी प्यारी मुस्कान बिखेर रहे हैं. फरहान ने बेटी के साथ सबसे प्यारे लम्हों को शेयर करते हुए लिखा, ’15वें जन्मदिन की शुभकामनाएं अकीरा अख्तर. आप मुझे बाद में बता सकती हैं कि आप मेरे द्वारा पोस्ट की गई इस तस्वीर के बारे में क्या सोचती हैं. मैं अभी के लिए कहना चाहता हूं कि मैं तुमसे प्यार करता हूं.’

फरहान की बड़ी बहन जोया अख्तर ने कमेंट कर अकीरा को बर्थडे विश किया. फिल्म ‘जिंदगी ना मिलेगी दोबारा’ में फरहान के को-एक्टर ऋतिक रोशन और फिल्म ‘तूफान’ के दर्शन कुमार ने भी उनकी बेटी को बर्थडे पर विश किया है. फरहान ने यह फोटो करीब 5 घंटे पहले शेयर की है, जिस पर 85 हजार से ज्यादा लाइक्स आ गए हैं.

Farhan Akhtar, Farhan Akhtar Daughter Akira, Farhan Akhtar Marriage, Farhan Akhtar Affairs, Farhan Akhtar wedding Date, Farhan Akhtar Shibani Dandekar Marriage, फरहान अख्तर बेटी अकीरा फोटो, फरहान अख्तर फोटो, फरहान अख्तर की शादी

अकीरा, फरहान अख्तर की पूर्व पत्नी अधुना भबानी की छोटी बेटी हैं. (Instagram/faroutakhtar)

फरहान अख्तर और शिबानी दांडेकर 21 फरवरी को करेंगे शादी
अकीरा, फरहान अख्तर की पूर्व पत्नी अधुना भबानी की छोटी बेटी हैं. दोनों साल 2000 में शादी के बंधन में बंधे थे और साल 2017 में अलग हो गए थे. इस रिश्ते से फरहान की दो बेटियां हैं. फरहान फिलहाल शिबानी दांडेकर के साथ रिलेशनशिप में हैं. यह कपल 2018 से साथ है. वे 21 फरवरी को शादी करने की तैयारी कर रहे हैं.

फरहान अख्तर और शिबानी दांडेकर अक्सर आते हैं साथ नजर
फरहान अख्तर अक्सर शिबानी दांडेकर के साथ नजर आते हैं. वे इंस्टाग्राम पर वेकेशंस की फोटोज भी शेयर करते हैं और एक-दूसरे के लिए खुलकर प्यार जाहिर करते हैं. वे इवेंट्स में भी साथ देखे जाते हैं.

फिल्म ‘जी ले जरा’ की तैयारी में लगे हैं फरहान अख्तर
काम की बात करें, तो फरहान अख्तर अपकमिंग फिल्म ‘जी ले जरा’ को डायरेक्ट करने जा रहे हैं. वे इस फिल्म की तैयारी में बिजी हैं. इस रोड ट्रिप ड्रामा में कैटरीना कैफ, प्रियंका चोपड़ा और आलिया भट्ट लीड रोल प्ले कर रही हैं. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, फिल्म की शूटिंग साल 2022 की दूसरी छमाही में शुरू करने की योजना है. मेकर्स इस फिल्म को अगले साल रिलीज करने की योजना बना रहे हैं.

Tags: Farhan akhtar, Instagram Post

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here