Home Entertainment Fardeen Khan B’day: जब शूटिंग के दौरान झगड़ पड़े थे फरदीन खान-शाहिद, वजह थीं करीना कपूर

Fardeen Khan B’day: जब शूटिंग के दौरान झगड़ पड़े थे फरदीन खान-शाहिद, वजह थीं करीना कपूर

0
Fardeen Khan B’day: जब शूटिंग के दौरान झगड़ पड़े थे फरदीन खान-शाहिद, वजह थीं करीना कपूर

[ad_1]

जन्मदिन मुबारक हो फरदीन खान: फरदीन खान (Fardeen Khan) ने बॉलीवुड में जब एंट्री ली थी तो हर किसी को यही उम्मीद थी कि वो बॉलीवुड में लंबी रेस का घोड़ा साबित होंगे. फिरोज खान के बेटे फरदीन खान दिखने में भी काफी हैंडसम थे लेकिन कुछ फिल्मों के बाद उनका करियर खत्म हो गया था. आज फरदीन खान अपना 48वां जन्मदिन (Fardeen Khan Birthday) मना रहे हैं. इस मौके पर उनके फैंस उन्हें सोशल मीडिया पर बधाई दे रहे हैं. फरदीन खान ने कई बेहतरीन फिल्मों में काम किया और कई बार कंट्रोवर्सी का शिकार भी हुए.

जब शाहिद-फरदीन में हुआ झगड़ा
खासकर ‘फिदा’ फिल्म के दौरान शाहिद कपूर और फरदीन खान के बीच हुए झगड़े ने खूब सुर्खियां बटोरी थी. इसी फिल्म के दौरान दरअसल शाहिद कपूर (Shahid Kapoor) और करीना कपूर (Kareena Kapoor) एक दूसरे के करीब आए थे लेकिन इस फिल्म के दौरान शाहिद और फरदीन के बीच अनबन की खबरें खूब सुर्खियों में रहती थीं. एक इंटरव्यू में फरदीन खान ने शाहिद कपूर के साथ काम करने के एक्सपीरियंस पर कहा था, ‘शाहिद कपूर बहुत रूड है.’ वहीं, शाहिद कपूर ने भी फरदीन खान की बात पर पलटवार किया था.

शाहिद ने कहा था..
उन्होंने कहा था, ‘मुझे फरदीन के साथ काम करने में कोई प्रॉब्लम नहीं थी. हमारा प्रोफेशनल रिलेशनशिप है. शायद उन्हें मुझसे दिक्कत हो सकती है. इसलिए मेरी जगह उन्होंने मीडिया से बात की. अगर उन्हें लगता है कि मैं उनके साथ रूडड था तो मुझे नहीं पता कि उन्हें ऐसा क्यों लगा. मैं कभी भी अपने किसी को-एक्टर के साथ रूड नहीं हुआ.’ हालांकि, कहा जाता है कि दोनों के बीच झगड़े की असल वजह कोई और नहीं बल्कि करीना कपूर थीं.

फरदीन खान का जन्मदिन जब शाहिद और फरदीन

फरदीन खान, शाहिद और करीना कपूर फिदा फिल्म में साथ नजर आए थे. (फाइल फोटो)

करीना थीं असली वजह
दरअसल, करीना कपूर और फरदीन खान के बीच एक हॉट सीन फिल्माया जाना था. इस दौरान शाहिद कपूर भी सेट पर मौजूद थे. हॉट सीन को लेकर शाहिद कपूर और फरदीन खान के बीच लड़ाई इस कदर हो गई थी कि बीच बचाव के बाद दोनों शांत हुए थे. इसके बाद फरदीन खान ने शाहिद कपूर के बारें में आगे कहा था कि ‘मैंने सुना कि वह मेरे बारे में उल्‍टी-सीधी बातें कर रहा था. जो कि काफी बचपना जैसे है. उसे कुछ दिक्‍कतें थीं, लेकिन मैं उससे कहा कि वह मेरे बारे में बात करना बंद कर दो.’

एक आदत और खत्म हुआ करियर
फरदीन खान की शुरुआती दो-चार फिल्में तो हिट हुईं, लेकिन इसके बाद वो ऐसे फ्लॉप हुए कि 11 साल से नजर नहीं आए हैं. बताया जाता है उन‍की एक गलती और लत के कारण उनका फिल्‍मी करियर पूरी तरह से बर्बाद हो गया. आज उनके जन्‍मदिन के मौके पर जानते हैं कि आखिर वह क्या वजह थी, जिसके चलते फरदीन खान का पूरा फिल्मी करियर खत्म हो गया और उन्होंने फिल्‍मी दुनिया से इतनी दूरी बना ली है.

2012 में हुए बरी
दरअसल, ‘नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो’ ने साल 2001 में फरदीन खान को कोकेन नाम का ड्रग लेते हुए पकड़ा था. जिसके बाद मुंबई (Mumbai) की विशेष अदालत ने उन पर मुकदमा भी चला दिया था, लेकिन उन्‍होंने खुद ही गलती स्‍वीकार कर ली, जिसके बाद 2012 में उनको उस केस से बरी कर दिया गया. ‘नारकोटिक ड्रग्स एंड साइकोट्रॉपिक सब्सटांसेज (एनडीपीएस)’ अदालत ने यह स्पष्ट किया कि अगर उन्हें इसी अपराध के लिए भविष्य में दोबारा गिरफ्तार किया जाता है. तो यह छूट उनसे वापस ले ली जाएगी. इसके बाद उनका वजन काफी बढ़ गया था और उन्होंने फिल्मों से भी दूरी बना ली.

टैग: फरदीन खान, Shahid kapoor

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here