[ad_1]
नई दिल्ली: टीवी पर दर्शक अगर कुछ अलग और नया देखना चाहते हैं, तो उन्हें कावेरी प्रियम (Kaveri Priyam) के नए शो ‘दिल दियां गल्लां’ (Dil Diyaan Gallan) को देखना चाहिए जो ‘सोनी सब’ पर प्रसारित होने के लिए तैयार है. एक्ट्रेस शो में ‘अमृता’ का लीड रोल निभा रही हैं. उन्होंने ‘न्यूज 18 हिंदी’ से हुई विशेष बातचीत में शो को लेकर कई दिलचस्प बातें बताईं, जिससे दर्शक खुद को जोड़कर देख पाएंगे. उन्होंने शो में अमृता का रोल निभाया है, जो अमेरिका के न्यूयॉर्क में पली-बढ़ी है. वह भारत में रहने वाले अपने दादा-दादी और पैरेंट्स के बीच सुलह कराना चाहती है.
‘सोनी सब’ अपने कॉमेडी शोज के लिए मशहूर है, हालांकि इसके नए शो ‘दिल दियां गल्लां’ का जॉनर अलग है. शो को लेकर कावेरी प्रियम कहती हैं, ‘अभी तक मैंने अपने करियर में कोई कॉमेडी शो नहीं किया है. ‘सोनी सब’ के साथ मेरा रिश्ता ‘जिद्दी दिल माने न’ से रहा है. वह कॉमेडी शो नहीं था, ‘दिल दियां गल्लां’ भी कॉमेडी शो नहीं है. यह एक परिवार की भावुक कहानी है.’
शो ‘दिल दियां गल्लां’ की कहानी सच्चाई के बेहद करीब है
शो ‘दिल दियां गल्लां’ कावेरी के पिछले शोज से काफी अलग है. एक्ट्रेस इसकी वजह बताते हुए कहती हैं, ‘यह शो हकीकत के बेहद करीब है. इसकी स्टोरी ऐसी है, जिससे हिंदुस्तान में रहने वाला हर शख्स खुद को जोड़कर देख सकेगा. बच्चे पढ़ने या नौकरी के लिए जब घर-परिवार से दूर चले जाते हैं, तो कभी-कभी उनके बीच की दूरियां गलतफहमी में बदल जाती है. उनके बीच कई बातें अनकही रह जाती हैं. कभी पैरेंट्स तो कभी बच्चे अपने मन की बात नहीं कह पाते हैं. इसी पर शो की कहानी आधारित है. यह पंजाब में रहने वाले एक परिवार की कहानी है, जिनके दो बच्चे हैं, जो अपने मां-बाप से अलग हो जाते हैं और किसी वजह से मां-बाप उनसे खफा हैं.’
कावरी प्रियम का किरदार है काफी दिलचस्प
कावरी प्रियम अपने किरदार ‘अमृता’ के बारे में बताती हैं, ‘अमृता का किरदार एक ऐसी लड़की का है, जो अमेरिका के न्यूयॉर्क में पली-बढ़ी हैं. वह इंडिया के बारे में सुन-सुन कर बड़ी हुई है, पर वह इसका एक पक्ष ही जानती है. वह पापा का दर्द समझती है. वह उन लोगों से नफरत करती है, जिनकी वजह से उसके पापा को तकलीफ पहुंची थी. वह जब इंडिया आकर दूसरे पक्ष की कहानी जानेगी, तो कैसे उसका हृदय परिवर्तन होगा और कैसे उन्हें मिलाने की कोशिश करेगी, यह शो में देखने वाली बात होगी. अमृता नई पीढ़ी का प्रतिनिधित्व करती है. मन में जो ठान लेती है, वह करके रहती है. व्यावहारिक है, जो सोचती है, वह कह देती है.’
ये भी पढ़ें: ‘बाहुबली’ के निर्देशक एसएस राजामौली के पापा ने खुद कर दिया खुलासा, ‘मैं कहानियां लिखता नहीं चुराता हूं’
पंजाबी फैमिली पर आधारित है शो की कहानी
कावेरी से जब पूछा गया कि पंजाब की पृष्ठभूमि वाली कहानी को ही क्यों चुना गया तो एक्ट्रेस ने कहा, ‘पंजाब में लोगों के घरों पर हवाईजहाज और फुटबॉल के चित्र बनने हुए हैं. मां-बाप अपने बच्चों से उम्मीद करते हैं कि वे विदेश जाएं और वहां से पढ़कर आएं तो अपने पिंड का नाम रौशन करें. पंजाब में काफी ऐसी फैमिली हैं, जिनके बच्चे बाहर तो गए हैं, पर वे वापस नहीं आए और वहीं के होकर रह गए और मां-बाप यहां अकेले रह गए. दरअसल, पंजाब में काफी ऐसी कहानियां हैं. विदेशों में भी आपको पंजाबी ज्यादा मिलेंगे, इसलिए वहां के एक घर की स्टोरी उठाई है और उसी पृष्ठभूमि पर यह पूरा शो आधारित है.’
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
टैग: टीवी अभिनेत्रियाँ, टीवी शो
प्रथम प्रकाशित : 23 नवंबर, 2022, 22:41 IST
[ad_2]
Source link