[ad_1]
आमिर खान का एक्सक्लूसिव इंटरव्यू: दुनिया की नजरों सबसे सफल एक्टर आमिर खान (Aamir Khan) ने News18 India को दिए खास इंटरव्यू में कहा कि वह खुद को असफल मानते हैं. आमिर का ये पहला ऐसा इंटरव्यू था, जहां वह अपनी पर्सनल लाइफ से जुड़ी कई सारी बातें कीं और कैमरे के सामने भावुक भी हुए. वह अपनी जिंदगी की बातों को शेयर करते वक्त इतने भावुक भी हो गए थे, कि उनकी आंखें नम हो गई थीं.
अपने 57वें जन्मदिन से ठीक एक दिन पहले अपने इस इंटरव्यू में आमिर खान ने बताया कि उन्हें इस बात का बहुत दुख है कि उन्होंने अपनी जिंदगी का 56 साल अपने कामों पर लगा दिया. इस दौरान वह अपने उन जिम्मेदारियों निभा नहीं सके, जो उनके परिवार के लिए जरूरी थी. वह अपने परिवार को समय नहीं दे पाए, और 35 साल अपने काम पर फोकस रहे. आमिर को लगता है कि जो वक्त उन्हें अपने अजीज अम्मी-अब्बू, उनके भाई-बहन, उनकी पहली पत्नी रीना दत्ता, उसकी दूसरी पत्नी किरण राव और उनके बच्चे को देने चाहिए थे, उसमें वह सफल नहीं रहे.
आमिर ने कहा, ‘प्यार, मोहब्बत, वक्त और ध्यान.. ये सारा जो मैंने अपनी फिल्मों को दिया, अपने दर्शकों को दिया, उसमें से कुछ मुझे अपनी फैमिली को भी देना चाहिए था, बल्कि ज्यादा मुझे अपनी फैमिली को देना चाहिए था. इसका मतलब ये नहीं कि मैं काम ठीक नहीं करूंगा. ऐसी बात नहीं है. कुछ लोग हैं, जो अपनी लाइफ को बड़ी बैलेंस तरीके से चलाते हैं. शायद मुझसे वो नहीं हुआ और उस बात का मुझे एहसास हुआ और मैं खुश हूं कि मुझे 56 साल में एहसास हुआ और मैं बैठकर अपना सर पकड़ लिया था.’
ये था आमिर के लिए बहुत मुश्किल वक्त
आमिर ने आगे कहा, ‘मेरे लिए वो बहुत मुश्किल वक्त था, जब मुझे इस बात का एहसास हुआ कि एक चीज जो आपसे छूट चुकी है और सारा वक्त जो निकल चुका है, वो दोबारा नहीं आता, तो आप उस वक्त आपको बहुत बुरा लगता है कि जो आपने गलत किया है, उसे आप दोबारा जाकर सही नहीं कर सकते. अब आप वही कर सकते हैं, जो आपके सामने है. अब जो वक्त है आपके साथ, अब उसका इस्तेमाल कैसे करेंगे, तो मैंने बहुत बड़े-बड़े फैसले लिए इस दौरान.’
आमिर में आया ये बड़ा बदलाव
उन्होंने आगे कहा, ‘मुझे लगता है कि मुझ में ये बहुत बड़ा बदलाव आया है कि मैं अब अपने पर्सनल रिलेशनशिप में बहुत ज्यादा अहमियत देता हूं और अपने बच्चों के साथ वक्त बिताना, रीना जी के साथ वक्त बिताना, रीना जी के पैरेंट्स के साथ वक्त बिताना, मैंने किरण जी के पैरेंट्स के साथ वक्त बिताना शुरू किया. इस वक्त मैं ज्यादातर यही कर रहा हूं और एक तरह जो चीज, जो कनेक्शन्स कमजोर हो गए थे, मैं उनको दोबारा रिवाइव कर रहा हूं.’
खुद को असफल क्यों मानते हैं आमिर?
आमिर ने आगे कहा, ‘मुझे लगता है कि मैं असफल हूं, जो मैंने खोया है वो बहुत बड़ी चीज है और मैं ये भी मानता हूं कि पूरी तरह से नहीं खोया गया है, क्योंकि अब भी वक्त है. अभी भी वो रिश्ते मेरे सामने हैं, तो मैं उस दिशा में निकल चुका हूं, जहां मैं अपने रिश्तों को ज्यादा अहमियत दे रहा हूं, न कि अपने काम को, काम से मेरा उतना ही लगाव है, ऐसी बात नहीं है, लेकिन अब मैं सोचता हूं कि भाई दिन में 24 घंटे होते हैं. आप 8 घंटे सोते हैं या हम कोशिश करते हैं कि हम 8 घंटे सोए, फिर काम भी होता है, अब 8 घंटे आप काम करेंगे तो बाकि की चीजें आपको को आप किस तरह से मैनेज करेंगे.. अब इस पर मैं बहुत सोचता हूं.’
यूपी विधानसभा चुनाव 2022ब्रेकिंग हिंदी न्यूज़, लाइव न्यूज अपडेट सबसे पहले न्यूज़18 इंडिया पर। आज की ताजा खबरें, विश्लेषण, पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव की खबरें पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी पर |
टैग: आमिर खान, विशेष साक्षात्कार
[ad_2]
Source link