[ad_1]
आमिर खान का एक्सक्लूसिव इंटरव्यू: आमिर खान (Aamir Khan) आज यानी 14 मार्च को अपनी 57वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे हैं. इस मौके पर 13 मार्च को आमिर ने News18 India से खास बातचीत में बताया कि वो अपने काम और करियर में व्यस्त होने की वजह से कभी अपने परिवार और अपने बच्चों को समय नहीं दे पाए. उन्हें न सिर्फ अपनी इस गलती का एहसास है, बल्कि वो ये भी मानते हैं कि वो समय अब कभी वापस लौटकर नहीं आएगा.
इस दौरान आमिर खान ने अपने बेटे जुनैद खान (Junaid Khan) के फिल्मों में आने के बारे में भी बात की. आमिर ने कहा, ‘मैंने अपने बच्चो को हमेशा कहा है कि आपको जो सीखना है, मैं आपको सपोर्ट करूंगा, तो एक दिन जुनैद मेरे पास आया, उन्होंने मुझसे कहा कि थिएटर सीखना है. तो मैंने कहा फिल्मों में इंटरेस्ट नहीं है, तो उन्होंने कहा कि हां है, लेकिन मुझे थिएटर में ज्यादा इंटरेस्ट है, तो मैं वो सीखना चाह रहा हूं. फिर वो थिएटर दो साल सीखा, फिर एक साल उन्होंने कंपनी में काम किया, प्लेज किए, फिर वो मुंबई आए. मुंबई में उन्होंने बहुत सारे प्लेज किए, 5-6 प्लेज किए.’
आमिर ने बताया, ‘जहां-जहां स्क्रीन टेस्ट होता था, कोई फिल्म बन रही है.. उसकी कास्टिंग हो रही है. मीरा नायर बना रही थीं ‘ए सूटेबल ब्वॉय’, जो वहां जुनैद गए, उसकी स्क्रीन टेस्ट देने के लिए. नहीं चुने गए, वो कभी बोलते भी नहीं थे कि मैं आमिर खान का बेटा हूं. न उनका नेचर है और न मेरा नेचर है. हम वो सब नहीं करते, तो उन्होंने अपना एक जर्नी बनाया है, उन्होंने थिएटर सीखा, उन्होंने प्लेज किए, उन्होंने 15-20 जगहों वो रिजेक्ट हुए. एक एक्टर के रूप में वो 15-20 जगह रिजेक्ट हो चुके हैं. जहा-जहां उन्होंने ट्राई किया रोल के लिए, उन्हें नहीं मिला.’
ऐसे मिली जुनैद को यश राज की फिल्म
उन्होंने आगे कहा, ‘आखिरकार, उन्हें यश राज की एक फिल्म मिली. वो इत्तेफाक ऐसा हुआ कि उनका एक स्क्रीन टेस्ट अदि (आदित्य चोपड़ा) ने देख लिया था. वो अदि को उनका एक स्क्रीन टेस्ट बहुत पसंद आया और अदि ने स्क्रिप्ट उनको ऑफर की. अदि और मैं तो दोस्त हैं, तो उसे पता था कि जुनैद के बारे में. उन्होंने जब स्क्रीन टेस्ट देखा जुनैद का तो वो उनकी फिल्म के लिए नहीं था, लेकिन उनको अच्छा बहुत लगा. उन्हें लगा कि एक्टर मुझे पसंद आया और मुझे इसके साथ काम करना है.’
आमिर आगे बताते हैं, ‘एक दिन अदि का फोन आया कि भई मेरे पास एक स्क्रिप्ट है, जो मुझे लगता है कि जुनैद के लिए सही है. तो मैंने कहा वो आप जुनैद को सुनाइए, क्योंकि वो अपने सारे डिसीजन खुद लेता है. तो जुनैद ने स्क्रिप्ट सुनी, फिर जुनैद ने स्क्रीन टेस्ट दिया बकायदा उस रोल के लिए और फिर वो चुना गया. तो उन्होंने अपनी जर्नी खुद बनाई है, जो मुझे खुशी होती है कि उसने अपनी जर्नी की शुरुआत अपने दम पर की.’
आमिर ने बताया कब करेंगे जुनैद के लिए फिल्म प्रोड्यूस
वहीं, आमिर खान प्रोडक्शन के जरिए जुनैद की कोई फिल्म आने की संभावनाओं पर आमिर कहते हैं, ‘मुझे लगता है कि उसने काम अच्छा सीखा है और भी सीखेगा. बहुत हार्डवर्किंग है. अब उसकी जर्नी क्या होती है हमको नहीं पता, लेकिन कोई ऐसी कहानी आ जाएगी, जिसमें अगर मुझे कि जुनैद का अच्छा रहेगा तो मैं प्रोड्यूस जरूर करूंगा क्योंकि मुझे ऐसा लगता है कि वह एक अच्छा एक्टर है.’
यूपी विधानसभा चुनाव 2022ब्रेकिंग हिंदी न्यूज़, लाइव न्यूज अपडेट सबसे पहले न्यूज़18 इंडिया पर। आज की ताजा खबरें, विश्लेषण, पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव की खबरें पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी पर |
टैग: आमिर खान, विशेष साक्षात्कार
[ad_2]
Source link