Home Entertainment Entertainment Top-5 Videos: हिना खान के इनडोर स्काईडाइविंग से आमिर खान और उनके बेटे आजाद तक

Entertainment Top-5 Videos: हिना खान के इनडोर स्काईडाइविंग से आमिर खान और उनके बेटे आजाद तक

0
Entertainment Top-5 Videos: हिना खान के इनडोर स्काईडाइविंग से आमिर खान और उनके बेटे आजाद तक

[ad_1]

मनोरंजन शीर्ष 5 वीडियो: हिना खान (Hina Khan) इन दिनों अबू धाबी (Abu Dhabi) में छुट्टियां मना रही हैं. एक्ट्रेस अपने वेकेशन से लगातार अपने फोटोज और वीडियोज शेयर कर रही हैं. हिना की तरफ से शेयर किए गए एक लेटेस्ट वीडियो में वह दुनिया की सबसे बड़ी इंडोर स्काइडाइविंग का लुत्फ उठाती नजर आ रही हैं.

दरअसल, अबू धाबी टूरिज्म बोर्ड (Abu Dhabi Tourism Board) ने शहर को प्राइम इंटरनेशनल टूरिस्ट हब के रूप में प्रमोट करने के लिए हिना खान को इनवाइट किया है. हवा से बातें करती हुई हिना को देखकर आपका भी मन इंडोर स्काइडाइविंग करने के लिए मचल उठेगा.

वीडियो में देखा जा सकता है कि हिना खान फुल सेफ्टी गियर के साथ स्काइडाइविंग का मजा ले रही हैं. वीडियो की शुरुआत हिना के कैजुअल में इनडोर एडवेंचर हब क्लाइंब में एंट्री करने के साथ होती है. इसके बाद उन्हें एक बॉडीसूट में देखा जाता है.

आमिर खान (Aamir Khan) अपने छोटे बेटे आजाद राव खान के साथ काफी समय बिताते हैं. आजाद 10 साल के हैं. सोमवार शाम को पिता-पुत्र की जोड़ी को साथ में शॉपिंग करते देखा गया था. सोशल मीडिया पर उनका एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें दोनों मुस्कुराते हुए पैपराजी को पोज देते नजर आ रहे हैं.

अनुष्का शर्मा और विराट कोहली (Anushka Sharma and Virat Kohli) अपनी बेटी वामिका के साथ सोमवार को मालदीव वेकेशन (Maldives vacation) से लौटे. अनुष्का, विराट और वामिका को दिन में कलिना एयरपोर्ट पर देखा गया और बाद में शाम को इस फैमिली को अस्पताल से बाहर निकलते देखा गया. पैपराजी मानव मंगलानी ने विराट और अनुष्का का कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी अस्पताल से निकलते हुए वीडियो शेयर किया है.

अपनी फिल्म ‘भूल भूलैया 2’ की सफलता के बाद से कार्तिक आर्यन काफी खुश नजर आ रहे हैं. एक बार फिर उन्हें पैपराजी के सामने पोज देते हुए देखा गया, एक्टर का ये वीडियो अब वायरल हो रहा है. फैंस को उनका ये कूल अंदाज काफी पसंद आ रहा है.

राखी सावंत ने एक नई कार खरीदी है, जिसका एक वीडियो इस वक्त सोशल मीडिया पर छाया हुआ है. इस दौरान वह बेहद खुश नजर आ रही हैं.

टैग: मनोरंजन, वायरल वीडियो



[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here