Home Entertainment Entertainment Top 5: शिल्पा शेट्टी की मां के खिलाफ वारंट से लेकर शाहरुख खान के BTS वीडियो तक

Entertainment Top 5: शिल्पा शेट्टी की मां के खिलाफ वारंट से लेकर शाहरुख खान के BTS वीडियो तक

0
Entertainment Top 5: शिल्पा शेट्टी की मां के खिलाफ वारंट से लेकर शाहरुख खान के BTS वीडियो तक

[ad_1]

शिल्पा शेट्टी मां सुनंदा शेट्टी: शिल्पा शेट्टी की मां सुनंदा शेट्टी के खिलाफ कोर्ट ने जमानती वारंट जारी किया है. अंधेरी के मेट्रोपॉलिटन मजिस्ट्रेट आरआर खान ने इस हफ्ते की शुरुआत में शिल्पा, उनकी मां सुनंदा और बहन शमिता (Shamita Shetty) को एक व्यवसायी द्वारा लॉन अदायगी को लेकर दायर धोखाधड़ी के मामले में समन जारी किया था. सुनवाई के लिए अदालत में पेश नहीं होने के बाद शिकायतकर्ता ने सुनंदा (Warrant Against Sunanda Shetty) के खिलाफ गैर जमानती वारंट की मांग करते हुए याचिका दायर की थी. अदालत ने सुनंदा की ओर से दायर छूट को खारिज करते हुए 1000 रुपए का जमानती वारंट जारी किया. (पढ़ें पूरी खबर)

शाहरुख खान वीडियो: शाहरुख खान का एक वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में उन्हें ‘पठान’ (Shah Rukh Khan Pathaan Look) लुक में बीच पर वॉलीबॉल खेलते हुए देखा जा सकता है. शाहरुख इस वीडियो में कहते हैं कि वह पहली बार किसी पूरे सॉन्ग को शूट कर रहे हैं. शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) को इसमें प्रैक्टिस करते हुए देखा जा सकता है. वह को-एक्टर्स का अभिवादन करते हुए नजर आ रहे हैं. उन्हें बीच पर वॉलीबॉल खेलते हुए भी देखा जा सकता है. (पढ़ें पूरी खबर)

राखी सावंत पूर्व पति रितेश: राखी सावंत के पूर्व पति रितेश ने हाल में अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर राखी सावंत (Rakhi Sawant Video) का एक वीडियो शेयर किया. राखी का ये वीडियो शेयर करने की वजह से रितेश ट्रोल हो गए. नेटिजन्स ने उनसे तरह-तरह के सवाल पूछना शुरू कर दिए. रितेश (Ritesh Post) की इस पोस्ट पर एक यूजर ने लिखा, “राखी सावंत के नाम पर जीना आप छोड़ दो. खुद की पहचान बनाए. हो गया अभी बहुत. कुछ तो शर्म करो.” एक और यूजर ने लिखा, “मुझे समझ नहीं आता जब वो तुम्हे पसंद नहीं करते तो तुम ये सब पोस्ट डाल के साबित क्या करना चाहते हो. इससे ये साबित होता है कि तुम मरे जा रहे हो उनके लिए.” (पढ़ें पूरी खबर)

दिशा परमार होली वीडियो: टीवी की फेमस एक्ट्रेस दिशा परमार (Disha Parmar) का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जिसमें एक्ट्रेस पैपराजी को पोज दे रहीं हैं तभी उन्हें लगा कि पीछे से किसी ने उनके ऊपर रंग डाल दिया है. घबरा कर चीखते हुए दिशा वहां से भाग कर अपनी कार के पास जा पहुंचीं. इसके बाद होली की शुभकामना देते हुए कहती हैं कि हैप्पी होली, सुरक्षित रहें, अपने धर पर होली खेलें, ज्यादा बाहर मत निकलें’. (पढ़ें पूरी खबर)

Ishaan Khatter Ananya Panday Relationship: ईशान खट्टर (Ishaan Khatter) और अनन्या पांडे (Ananya Panday) के रिलेशनशिप में होने की चर्चाएं काफी लंबे समय से हो रही हैं. दोनों के क्लोज रिलेशनशिप में होने की ओर इशारे मिलते रहे हैं, पर इसकी पुष्टि नहीं हुई थी. आखिर, ईशान खट्टर की मां नीलिमा अजीम (Neliima Azeem) ने अनन्या पांडे को फैमिली सर्कल का हिस्सा बताते हुए कहा कि वे उनके बेटे की लाइफ का ‘इम्पोर्टेंट पार्ट’ हैं. बता दें कि ईशान खट्टर और अनन्या पांडे ने साल 2020 की फिल्म ‘खाली पीली’ में साथ काम किया था. (पढ़ें पूरी खबर)

टैग: Disha parmar, Shah rukh khan, शिल्पा शेट्टी

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here