Home Entertainment Entertainment Top 5: राजीव सेन-चारु असोपा के होली सेलिब्रेशन से विवेक अग्निहोत्री को Y सुरक्षा मिलने तक

Entertainment Top 5: राजीव सेन-चारु असोपा के होली सेलिब्रेशन से विवेक अग्निहोत्री को Y सुरक्षा मिलने तक

0
Entertainment Top 5: राजीव सेन-चारु असोपा के होली सेलिब्रेशन से विवेक अग्निहोत्री को Y सुरक्षा मिलने तक

[ad_1]

राजीव सेन जियाना होली: राजीव से ने बेटी जियाना और चारु असोपा (Charu Asopa Rajeev Sen Holi Photos) के साथ होली सेलिब्रेट किया. उन्होंने इसकी तस्वीरें की हैं. शादी टूटने की अफवाहों के बीच उन्होंने राजीव-चारु को साथ देखकर काफी खुश हैं. चारु और राजीव की यह तस्वीरें तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. (पढ़ें पूरी खबर)

Mouni Roy Suraj Nambiar: इस होली पर टीवी सेलेब्स पूरे जश्न के मूड में नजर आ रहे हैं, क्योंकि उन्हें दो साल बाद त्योहार का खुलकर आनंद लेने का मौका मिला है. होली पर अंकिता लोखंडे (Ankita Lokhande) और विक्की जैन (Vicky Jain) खूब मस्ती करते दिखे, वहीं मौनी रॉय (Mouni Roy) ने इंस्टाग्राम पर होली सेलिब्रेशन की अपनी कुछ खूबसूरत तस्वीरें शेयर कीं. मौनी ने अपने होली सेलिब्रेशन की कुछ खूबसूरत तस्वीरें शेयर की हैं. मौनी बड़े सम्मान से पति के पैर छूते हुए नजर आ रही हैं. इस कपल ने गुलाल में लिपटे हुए अपनी खूबसूरत तस्वीरें शेयर की हैं. (पढ़ें पूरी खबर)

Karan Kundrra Tejasswi Prakash: हाल ही में सिद्धार्थ कन्नन को दिए एक इंटरव्यू में करण कुंद्रा ने अपनी लव लाइफ से जुड़ी कई बातों का खुलासा किया है. यहां तक कि उन्होंने तेजस्वी के साथ बेबी प्लानिंग को लेकर भी काफी कुछ शेयर किया है. इंटरव्यू के दौरान उन्होंने बताया कि तेजस्वी प्रकाश चाहती हैं कि उनके 25 बच्चे हों. करण ने कहा कि वह तेजस्वी से एक बेटी चाहते हैं. उन्होंने कहा, ‘तेजस्वी को 25 बच्चे चाहिए, लेकिन मुझे तो एक बेटी चाहिए.’(पढ़ें पूरी खबर)

विवेक अग्निहोत्री वाई सुरक्षा: द कश्मीर फाइल्स’ (The Kashmir Files) के डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री को वाई श्रेणी की सुरक्षा दी गई है. उन्हें फिल्म रिलीज के दौरान से ही लगातार धमाकियां मिल रही थीं. इस वजह से उन्होंने अपना ट्विटर अकाउंट भी डिएक्टिव कर दिया था. (पढ़ें पूरी खबर)

नव्या नवेली नंदा अपूर्व मेहता बर्थडे पार्टी: नव्या नवेली नंदा (Navya Naveli Nanda) की एक खूबसूरत फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है, जिसमें वे अपनी मां श्वेता बच्चन के साथ कैमरे की ओर देखते हुए मुस्कुरा रही हैं. यह फोटो करण जौहर के दोस्त और उनकी कंपनी धर्मा प्रोडक्शन के सीईओ अपूर्व मेहता (Apoorva Mehta birthday Party) के बर्थडे पार्टी की बताई जा रही है. बता दें कि नव्या ने एक इंटरव्यू में खुलासा किया था कि उन्हें डांस करना और इस तरह की एक्टिविटीज में हिस्सा लेना अच्छा लगता है, पर वे इसे करियर के तौर पर नहीं अपनाएंगी. (पढ़ें पूरी खबर)

टैग: करण कुंद्र्रा, मौनी रॉय, नव्या नवेली नंदा

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here