Home Entertainment Entertainment Top 5: मलाइका अरोड़ा के एक्सीडेंट से बादशाह की जानलेवा बीमारी तक

Entertainment Top 5: मलाइका अरोड़ा के एक्सीडेंट से बादशाह की जानलेवा बीमारी तक

0
Entertainment Top 5: मलाइका अरोड़ा के एक्सीडेंट से बादशाह की जानलेवा बीमारी तक

[ad_1]

मलाइका अरोड़ा का एक्सीडेंट बॉलीवुड एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा का शनिवार शाम को एक्सीडेंट हो गया. महाराष्ट्र के खोपोली में एक्सप्रेस-वे पर उनकी कार का एक्सीडेंट हुआ. मलाइका को मामूली चोटें आईं और उन्हें तुरंत पास के अपोलो अस्पताल (Malaika Arora Admitted In Hospital) ले जाया गया. मलाइका की रेंज रोवर कार (Malaika Arora Range Rover Car) दो गाड़ियों के बीच टकरा गई थी. (पढ़ें पूरी खबर)

प्रशंसकों के साथ अजय देवगन का जन्मदिन समारोह: अजय देवगन ने अपने घर के बाहर फैंस के साथ बर्थडे सेलिब्रेट किया. उनके फैंस उन्हें बधाई देने के लिए घर के बाहर जमा हुए थे. अजय के घर के बाहर उनके बेटे युग (Yug Devgn) भी अपने दोस्तों संग स्पॉट हुए. काजोल (Kajol) को भी अपनी कार में बैठते हुए देखा गया. (पढ़ें पूरी खबर)

Badshah Mental Health: शिल्पा शेट्टी के शो के दौरान बादशाह ने बताया, ‘डिप्रेशन और एंग्जाइटी से बुरी तरह पीड़ित रहे हैं. अपने मेंटल हेल्थ को मेंटेन करने के लिए उन्हें सेल्फिश होना पड़ेगा. मेरी लाइफ की प्रॉयरिटी मेंटल फिटनेस को बनाए रखना है. हर दिन हम जिस तरह से प्रेशर झेलते हैं, उसकी वजह से मेंटल हेल्थ मेरे लिए लिए लग्जरी है. मैं बुरे समय से गुजरा हूं, गंभीर रुप से एंग्जाइटी से पीड़ित था, मैं वैसी हालत से फिर नहीं गुजरना चाहता.’ (पढ़ें पूरी खबर)

शाहिद कपूर नई कार: शाहिद कपूर (Shahid Kapoor) ने इस महीने की शुरुआत में सफेद रंग की लग्जरी कार खरीदी थी. शाहिद कपूर ने अब अपनी नई कार ‘मर्सिडीज-मेबैक एस 580’ (Mercedes-Maybach S580) की झलक फैंस के लिए शेयर की है. उन्होंने आज 2 अप्रैल को इंस्टाग्राम पर कार का वीडियो शेयर किया है. भारत में ‘मर्सिडीज-मेबैक एस 580’ की एक्स-शोरूम कीमत 2.79 करोड़ रुपये है. (पढ़ें पूरी खबर)

अक्षय कुमार विश कपिल शर्मा: बॉलीवुड के खिलाड़ी कहे जाने वाले अक्षय कुमार ने भी कपिल शर्मा को बर्थडे विश किया है. अक्षय ने कपिल के साथ वाली एक तस्वीर भी शेयर की है. इस तस्वीर में दोनों की बॉन्डिंग भी साफ देखी जा सकती है. अक्षय ने कपिल को न सिर्फ बर्थडे विश किया है बल्कि उन्हें खूब तरक्की करने की दुआएं भी दी हैं. अक्षय ने ट्विटर पर कपिल शर्मा के साथ वाली एक तस्वीर शेयर की है. (पढ़ें पूरी खबर)

टैग: Badshah, मलाइका अरोड़ा

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here