Home Entertainment Entertainment Top 5: टप्पू-गुड्डन के म्यूजिक वीडियो की शूटिंग से लेकर रुबीना दिलैक की बैक इंजरी तक

Entertainment Top 5: टप्पू-गुड्डन के म्यूजिक वीडियो की शूटिंग से लेकर रुबीना दिलैक की बैक इंजरी तक

0
Entertainment Top 5: टप्पू-गुड्डन के म्यूजिक वीडियो की शूटिंग से लेकर रुबीना दिलैक की बैक इंजरी तक

[ad_1]

राज अनादकट कनिका मान संगीत वीडियो: ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah) में टप्पू का किरदार निभाने वाले राज अनादकट (Raj Anadkat) और ‘गुड्डन तुमसे ना हो पाएगा’ में गुड्डन का किरदार निभाने वाली कनिका मान (Kanika mann music video) पहली बार साथ काम कर रहे हैं. दोनों ने एक म्यूजिक वीडियो को दुबई शूट किया है. दोनों ने अपने-अपने सोशल मीडिया पर खास बॉन्डिंग वाली तस्वीरें भी शेयर की हैं. (पढ़ें पूरी खबर)

माधुरी दीक्षित प्रियंका चोपड़ा: माधुरी दीक्षित (Madhuri dixit) ने ‘द फेम गेम’(The Fame Game) सीरीज से ओटीटी पर कदम रख दिया है. इस सीरीज को फैंस का अच्छा रिएक्शन मिल रहा है. बॉलीवुड की धक-धक गर्ल के नाम से मशहूर एक्ट्रेस की लाइफ पर प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) एक अमेरिकन सीरीज बनाने जा रही थीं, वह अब नहीं बन रही. इसका खुलासा खुद अब माधुरी ने किया है. (पढ़ें पूरी खबर)

Farhan Akhtar Shibani Dandekar Court Marriage Photos: फरहान अख्तर और शिबानी दांडेकर ने कोर्ट मैरिज सेरेमनी के दौरान की अनदेखी तस्वीरें शेयर की हैं. इस दिन के लिए फरहान ने सब्यसाची द्वारा डिजाइन किया ट्रेडिशनल आउटफिट पहना था, जबकि शिबानी ने अनामिका खन्ना द्वारा डिजाइन की गई साड़ी पहने हुई हैं. (पढ़ें पूरी खबर)

Vidyut Jammwal Video: विद्युत जामवाल (Vidyut Jammwal) ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें उन्हें जमी हुई झील में डुबकी लगाते हुए देखा जा सकता है. वे बिना कपड़ों के बर्फीली झील में बैठे हुए हैं. विद्युत से पहले कई सेलेब्स बर्फीले पानी में नहाते या उसमें बैठे हुए अपने वीडियोज और फोटोज शेयर करते रहे हैं. ऐसा मानना है कि बर्फीले पानी से नहाने या उसमें डुबकी लगाने से सेहत अच्छी होती है. (पढ़ें पूरी खबर)

रुबीना दिलाइक चोटिल रुबीना दिलैक (Rubina Dilaik) टेलीविजन का जाना-माना नाम हैं. उन्होंने छोटी बहू और शक्ति-अस्तित्व के पहचान की जैसे शोज से घर-घर में अपनी एक अलग पहचान बनाईं. एक्ट्रेस की बैक इंजरी फोटो देखकर उनके चाहने वालों का दिल दहल गया है. (पढ़ें पूरी खबर)

टैग: फरहान अख्तरी, रुबीना दिलाइकी

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here