[ad_1]
मोहिना कुमारी बनी मां: मोहिना कुमारी टीवी सीरियल ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ से घर-घर मशहूर हुई थीं. वे एक शाही परिवार से ताल्लुक रखती हैं. दरअसल, वे मध्य प्रदेश के रीवा के महाराजा मार्तंड सिंह की पोती हैं. मोहिना ने 14 अक्टूबर 2019 को बिजनेसमैन और राजनेता सुयश रावत से शादी की थी. एक्ट्रेस अब एक बेटे की मां बन गई हैं. (पढ़ें पूरी खबर)
शाहिद कपूर फैमिली डिनर: शाहिद कपूर हाल ही में मुंबई में अपनी पत्नी मीरा राजपूत (Mira Rajput) के साथ फैमिली डिनर के लिए बाहर निकले और पैपराजी के कैमरे में कैद हो गए. इस दौरान शाहिद के साथ उनकी मां नीलिमा अजीम और मीरा राजपूत के माता-पिता विक्रमादित्य राजपूत और बेला राजपूत भी शामिल थे. शाहिद और उनकी फैमिली ने कैमरे के सामने कई पोज दिए. (पढ़ें पूरी खबर)
आलिया भट्ट मेहंदी लहंगा: बॉलीवुड के मशूहर डिजाइनर मनीष मल्होत्रा ने आलिया भट्ट की मेहंदी सेरेमनी के लिए लहंगा डिजाइन किया था. इसकी तस्वीर उन्होंने अब शेयर की है और इस लहंगे की खूबियां बताई हैं. उन्होंने बताया की इस लहंगे में सोने-चांदी की कढ़ाई की गई है. (पढ़ें पूरी खबर)
करिश्मा कपूर वेडिंग हिंट: रणबीर-आलिया की शादी पंजाबी रीति-रिवाजों से हुई. दोनों ने इन रिवाजों का खुशी-खुशी पालन भी किया. इन रिवाजों में करिश्मा ने भी कई जिम्मेदारिया निभाई. उन्होंने रिद्धिमा कपूर साहनी के साथ मिलकर रणबीर-आलिया का गठबंधन किया. इतना ही नहीं, ‘कलीरे पड़ने’ वाली रिवाज में भी करिश्मा ने हिस्सा लिया और इसमें जीत भी गईं. (पढ़ें पूरी खबर)
रूही दोसानी आमिर खान: सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर रूही दोसानी के पूरे देश में फैंस हैं, जो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के जरिए उनसे जुड़े हुए भी है. लेकिन वहीं बात करें खुद रूही की तो वो सुपरस्टार आमिर खान की सबसे बड़ी फैन हैं. इतना ही नहीं वह उनसे इंस्पायर भी होती हैं. अब जाहिर है आमिर की फैन होने के नाते रूही उनसे मिलने की इच्छा भी रखती होंगी. सो हाल ही में रूही दोसानी का यह सपना सच हो गया क्योंकि आमिर ने उनसे मिलने के लिए अपने घर पर बुलाया. (पढ़ें पूरी खबर)
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
टैग: आलिया भट्ट, टीवी अभिनेत्रियाँ
[ad_2]
Source link