[ad_1]
Entertainment News, 31 March Live Updates: एंटरटेनमेंट जगत में आज काफी कुछ खास है. एंटरटेनमेंट लाइव ब्लॉग के जरिए जानिए फिल्म, टीवी, बॉलीवुड, हॉलीवुड, भोजपुरी समेत मनोरंजन जगत से जुड़ी आज की बड़ी खबरों के अपडेट्स.
सुजैन खान की बहन ने उर्फी को दिया ज्ञान, तो एक्ट्रेस ने दिया ये जवाब Add New Blog
ज्वेलरी डिजाइनर और सुजैन खान की बहन फराह खान अली ने उर्फी जावेद के फैशन सेंस पर उंगली उठाते हुए ज्ञान दिया. दरअसल, पैपराजी विरल भयानी के इंस्टाग्राम अकाउंट से उर्फी जावेद का एक वीडियो शेयर किया गया था. इस वीडियो में उर्फी जावेद एक बॉडीगार्ड के साथ बहस करती हुई नजर आई थी. फराह खान अली ने इस वीडियो पर कॉमेंट करते हुए उर्फी जावेद के कपड़ों को लेकर तंज कसने की कोशिश की, जिसके बाद तो उर्फी जावेद ने फराह की जमकर क्लास भी लगा दी.
TKSS: आखिरकार सपना को शो पर मिला ‘छावा’ मुकेश!
‘द कपिल शर्मा शो’ (The Kapil Sharma Show) में कृष्णा (Krushna Abhishek) सभी को हमेशा हंसाने में और एंटरटेनमेंट करने में कोई कसर नहीं छोड़ते है. सपना का डांस और एक्टिंग दर्शकों को काफी पसंद आता है. उनका एक्ट देखकर दर्शक भी अपनी हंसी नहीं रोक पाते हैं. सपना पार्लर में मसाज देने के अलावा अपने छावा (बॉयफ्रेंड) मुकेश की हमेशा चर्चा करती हैं. हालांकि, उनका मुकेश कभी लोगों के सामने नहीं आया है लेकिन आखिरकार अब सपना को अपना मुकेश मिल गया है.
रिमी सेन हुईं ठगी का शिकार, 4.14 करोड़ रुपये धोखाधड़ी के बाद दर्ज कराई FIR
‘धूम’ (Dhoom) एक्ट्रेस रिमी सेन (Rimi Sen) ठगी का शिकार हो गई हैं. रिमी सेन से 4.14 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी हुई है. बॉलीवुड एक्ट्रेस ने खार थाने में लिखित शिकायत दी थी, जिसके बाद पुलिस ने 29 मार्च को मामले पर एफआईआर दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है. एक्ट्रेस ने गोरेगांव के एक व्यवसायी रौनक जतिन व्यास के खिलाफ निवेश के नाम पर कथित तौर पर 4.14 करोड़ रुपये ठगने के आरोप लगाया है. खार पुलिस ने आईपीसी की धारा 420 और 409 के तहत मामला दर्ज कर लिया है और आरोपी की तलाश शुरू कर दी है.
कैटरीना कैफ के घर आने से काफी खुश हैं देवर सनी कौशल
कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) अब कौशल परिवार की दुल्हन बन चुकी हैं. कौशल परिवार में आने के बाद सिर्फ कैट ही नहीं बल्कि पूरा कौशल परिवार भी बेहद खुश है. ये बात हम खुद नहीं कह रहे हैं. कैटरीना कैफ के देवर यानी विक्की कौशल (Vicky Kaushal) के भाई सनी कौशल (Sunny Kaushal) ने इस बात को खुद कबूल किया है. उन्होंने बताया कि कैसे उनकी परजाई के आने के बाद घर का माहौल काफी खुशनुमा है.
‘पठान’ से लेकर ‘टाइगर 3’ तक, बॉलीवुड ने अपनाया फिल्म हिट होने का जबरदस्त फॉर्मूला
साउथ की फिल्मों का हिंदी में रिलीज किया जाना कोई नहीं प्रक्रिया नहीं है लेकिन अब ऐसा लग रहा है कि बॉलीवुड भी उनसे सीख रही है और हिंदी फिल्में भी दक्षिण भारतीय भाषाओं में अनाउंस की जा रही हैं. 2021 में रणवीर सिंह (Ranveer Singh) स्टारर ’83’ हिंदी के अलावा तमिल, तेलुगु, कन्नड़ और मलयालम में रिलीज हुई थी. हाल ही में संजय लीला भंसाली की आलिया भट्ट (Alia Bhatt) स्टारर ‘गंगूबाई काठियावाड़ी’ (Gangubai Kathiawadi) भी हिंदी और तेलुगु में रिलीज हुई थी. आने वाले समय में भी कई फिल्में हैं जो इस ट्रेंड को फॉलो करती हुई नजर आएंगी.
क्रिस रॉक को थप्पड़ मारना विल स्मिथ को पड़ा भारी, अब ऑस्कर एकेडमी कर रही ये कार्रवाई
विल स्मिथ (Will Smith) का 94वें अकेदमी पुरस्कार (94th Academy Awards) के आयोजन दौरान कॉमेडियन क्रिस रॉक (Chris Rock) को सरेआम थप्पड़ जड़ देना अब महंगा पड़ सकता है, क्योंकि हॉलीवुड एक्टर और ऑस्कर विनर विल स्मिथ के खिलाफ ऑस्कर एकेडमी ने अनुशासनात्मक कार्यवाही शुरू (Academy started disciplinary proceedings against Will Smith) कर दी है. इस घटना के बाद हालांकि अकेडमी ने ट्वीट कर कहा था कि वो किसी भी रूप की हिंसा को स्वीकार नहीं करती है.
[ad_2]
Source link