एंटरटेनमेंट लाइव न्यूज अपडेट 10 अप्रैल 2022: बॉलीवुड की ‘पंगा क्वीन’ कंगना रनौत (Kangana Ranaut) होस्टेड रियेलिटी शो ‘लॉकअप’ (Lock Upp) इन दिनों हर तरफ सुर्खियों में है. एकता कपूर के शो में कॉन्ट्रोवर्सी की भरमार है. शो में कंटेस्टेंट दर्शकों का मनोरंजन करने का कोई मौका नहीं छोड़ रहे. हाल ही में पूनम पांडे की शिवम शर्मा की दी किस की खूब चर्चा हुई थी और अब सायशा शिंदे (Saisha Shinde) और मंदना करीमी (Mandana Karimi) के बीच की किस (Saisha Shinde Mandana Karimi Kiss) की खूब चर्चा हो रही है. मंदना करीमी और सायशा शिंदे ने होस्ट कंगना रनौत के आगे ऑनस्क्रीन लिप किस करके हर किसी को हैरान कर दिया है.
सायशा शिंदे (Saisha Shinde) और मंदना करीमी के बीच किस का यह मामला उस वक्त का है जब कंगना रनौत ने जजमेंट डे पर कंटेस्टेंट्स को बताया कि उन्हें एक नया टास्क दिया जा रहा है. इस टास्क में कंटेस्टेंट्स को एक ऐसे सदस्य को चुनने को कहा, जिसे वह किस करना चाहते हैं. इन कंटेस्टेंट्स के गालों और माथे पर किस वाला स्टैंप लगाया गया. इस दौरान कंटेस्टेंट्स ने एक-दूसरे को किस किया और एक-दूसरे के लिए अपनी फीलिंग्स भी शेयर की. इसी क्रम में सायशा ने मंदना को किस करके सबको दंग कर दिया.