मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora) बॉलीवुड का बोल्ड एक्ट्रेसेस में एक हैं, जो अपने स्टाइल से अक्सर सोशल मीडिया (Social Media) का पारा हाई कर देती हैं. अपने स्टाइल के कारण अक्सर वह ट्रोल्स के निशाने पर आ जाती हैं. हाल ही में उन्होंने खुलासा किया कैसे उनके बारे में सोशल मीडिया पर उल्टे-सीध कॉमेंट पढ़ने के बाद उनके मम्मी-पापा परेशान हो जाते थे, लेकिन फिर उन्होंने अपने मम्मी-पापा को समझाया और बताया कि इस सिचुएशन से पार पाना है.
मलाइका अरोड़ा ने एक इंटरव्यू में अपनी बात इस बात को सामने रखा. अपना गुस्सा जाहिर करते हुए एक्ट्रेस ने कहा, ‘मेरे मम्मी-पापाहमेशा कहते रहते थे… बेटा तुम्हारे बारे में किसी ने ये कहा… किसी ने वो कहा…और आखिरकार मैं उनके साथ बैठी और कहा यह सब कचरा पढ़ना बंद करिए. इन फालतू की चीजों पर अपनी एनर्जी मत लगाइए. वो हैं तो मेरे पैरेंट्स न, कुछ उल्टा -सीधा सुनते हैं तो अपसेट हो जाते हैं. उन्होंने आगे कहा कि लेकिन जब मैंने उन्हें चीजों को समझाने की कोशिश की तो फिर उन्होंने ऐसी बात नहीं कही.