मनोरंजन समाचार लाइव अपडेट: मशहूर सिंगर कनिका कपूर (Kanika Kapoor) एक बार फिर शादी के बंधन में बंध गई हैं. उन्होंने लंदन में NRI बिजनेसमैन गौतम संग सात फेरे लिए हैं. उनकी शादी की तस्वीरें सामने आ चुकी हैं.बता दें कि कनिका कपूर की ये दूसरी शादी है. करीब एक दशक पहले कनिका कपूर ने साल 2012 में पहले पति राज चंदोक से तलाक ले लिया था. राज और कनिका के तीन बच्चें हैं.
वहीं खबरों इस वक्त में बॉलीवुड में कदम रखने जा रही शनाया कपूर (Shanaya Kapoor) छाई हुई हैं. अदाकारा की एक मिरर सेल्फी की काफी चर्चा हो रही है, जिसमें वह अपनी डांस पार्टनर के साथ पोज देती दिख रही हैं. इस फोटो को अपने इंस्टाग्राम स्टोरी से शेयर करते हुए शनाया ने अपने सेल्फी पल को अपना ‘बेस्ट टाइम’ बताया है.