मनोरंजन समाचार लाइव अपडेट: बॉलीवुड सुपरस्टार रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor), संजय दत्त (Sanjay Dutt) और वाणी कपूर (Vaani Kapoor) स्टारर फिल्म ‘शमशेरा’ (Shamshera Trailer) का धमाकेदार ट्रेलर आज रिलीज होने वाला है. 22 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही ‘शमशेरा’ (Shamshera) का रौंगटे खड़े कर देने टीजर हाल ही में रिलीज हुआ था. हिंदी के अलावा ये फिल्म तमिल और तेलुगू भाषा में भी रिलीज होने के लिए एकदम तैयार है.
वहीं दूसरी तरफ वरुण धवन (Varun Dhawan) कियारा आडवाणी (Kiara Advani) अनिल कपूर (Anil Kapoor) और नीतू कपूर ( Neetu Kapoor) की फिल्म ‘जुग-जुग जियो’ (JugJugg Jeeyo) आज 24 जून को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है. फिल्म का लेकर फैंस के लंबे समय से बज बना हुआ है. कहा जा रहा है कि ‘जुग-जुग जियो’ एडवांस बुकिंग काफी शानदार हुई है. मीडिया रिपोट्स की रिपोर्ट की मानें तो मूवी ने अपने एडवांस बुकिंग से अब तक लगभग 3 से 5 करोड़ के बीच रुपये कमा चुकी है. वहीं उम्मीद की जा रही हैं कि ओपनिंग डे पर 10 करोड़ रुपये से अधिक की कमाई करेगी.